scorecardresearch
 

9/11 हमलों के बाद से पाकिस्तान को 13 बिलियन डॉलर दे चुका है अमेरिका

अमेरिका पाकिस्तान को 11 सितंबर 2001 में हुए आतंकी हमले के बाद से 13 बिलियन यूएस डॉलर दे चुका है. ये राशि अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के मकसद से दी.

Advertisement
X

अमेरिका पाकिस्तान को 11 सितंबर 2001 में हुए आतंकी हमले के बाद से 13 बिलियन यूएस डॉलर दे चुका है. ये राशि अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के मकसद से दी.

बुधवार को पाकिस्तानी संसद में रक्षा सचिव आलम खट्टक ने कहा कि उनके देश को 9/11 के बाद से अब तक गठबंधन सहायता कोष (सीएसएफ) के तहत 13 बिलियन डॉलर मिल चुके हैं. जबकि अमेरिका अभी 200 मिलियन डॉलर की राशि और देगा.

उन्होंने कहा कि राशि का 40 फीसदी हिस्सा लोकतांत्रिक सरकार को आवंटित किया गया जबकि 60 प्रतिशत सशस्त्र बलों को दिया गया. अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के साथ इस साल 30 सितंबर को सीएसएफ खत्म हो रहा है.

Advertisement
Advertisement