scorecardresearch
 

इस्लामिक देश में सड़क बनाने के लिए गिराई गई 300 साल पुरानी मस्जिद की मीनार तो मचा बवाल!

इराक में अधिकारियों ने शहर की एक महत्वपूर्ण सड़क को चौड़ा करने के लिए ऐतिहासिक मस्जिद की मीनार को गिरा दिया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. मस्जिद की मीनार 300 साल पुरानी थी और इराक के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में शुमार थी. इसे गिराए जाने को लेकर इराक के लोग काफी नाराज हैं.

Advertisement
X
इराक में 300 साल पुरानी मस्जिद और उसकी मीनार को गिरा दिया गया है (Photo- Social Media)
इराक में 300 साल पुरानी मस्जिद और उसकी मीनार को गिरा दिया गया है (Photo- Social Media)

मध्य-पूर्व के इस्लामिक देश इराक में 300 साल पुरानी मस्जिद की मीनार को गिराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इराक के अधिकारियों ने बसरा शहर के एक महत्वपूर्ण तटीय सड़क अबू-अल खासीब को चौड़ा करने के लिए बीते शुक्रवार की शाम को ऐतिहासिक अल-सिराजी मस्जिद की मीनार को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद से ही इराक में विवाद छिड़ गया है.

इराक के अधिकारियों की इस हरकत से स्थानीय लोग बेहद नाराज हैं और इराक के संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी निंदा की है.

अल-सिराजी मस्जिद और उसकी मीनार का निर्माण 1727 में बसरा शहर में किया गया था. यह इराक के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक मानी जाती थी जो अपने स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध थी. मस्जिद की अनोखी मीनार मिट्टी के ईंटों से बनाई गई थी और सदियों बाद भी पूरी तरह सुरक्षित थी.

मस्जिद की मीनार गिराने का मामला कोर्ट में जाएगा

रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद की मीनार को गिराने पर इराक के संस्कृति मंत्रालय ने कहा है कि वो इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे.

मंत्रालय ने कहा, 'हम सभी तरह के विकास के हिमायती हैं. हम इराकी सरकार और उसके लोगों की विकास की इच्छा का सम्मान करते हैं लेकिन इसके लिए हम किसी भी ऐसी धार्मिक या रिहायशी इमारत को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ हैं जो पुरातात्विक विशेषता रखती हो.'

Advertisement

अल-सिराजी मस्जिद और इसका 1,900 वर्ग मीटर का क्षेत्र का मालिकाना हक सुन्नी धार्मिक बंदोबस्ती के पास है. संस्कृति मंत्रालय ने इराक के सुन्नी और शिया बंदोबस्ती से आह्वान किया कि वो ऐतिहासिक मीनार को गिराए जाने को लेकर हस्तक्षेप करें.

हालांकि, बसरा के गवर्नर असद अल-ईदानी ने रविवार को एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि मीनार को ध्वस्त करने से पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड को सूचित किया गया था.

ईदानी ने कहा, 'सुन्नी बंदोबस्ती के निदेशक ने हाल ही में बसरा की यात्रा की थी. और इसी दौरान बसरा की स्थानीय सरकार और उनके बीच में मस्जिद को गिराए जाने को लेकर सहमति बनी थी.'

'मीनार को हाथों से सावधानीपूर्वक तोड़ा जाना चाहिए था'

इधर, सुन्नी बंदोबस्ती का कहना है कि मीनार को किसी दूसरी जगह स्थानांतरित करने पर बात बनी थी न कि उसे तोड़ने की. उनका कहना है कि अगर मीनार को तोड़ना ही था तो उसे सावधानीपूर्वक हाथों से तोड़कर हटाया जाना चाहिए था. उसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित किया जाना चाहिए था.

इराक के सुन्नी बंदोबस्ती काउंसिल ने कहा कि उसने कई बार पत्र लिखकर अधिकारियों से अनुरोध भी किया कि मीनार जैसी है, उसे वैसा ही रहने दिया जाए.

लेकिन बसरा के एक अधिकारी ने रविवार को सुन्नी बंदोबस्ती काउंसिल के बयानों से उलट दावा किया है. अधिकारी ने कहा कि जब मीनार गिराई जा रही थी तब सुन्नी बंदोबस्ती का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद अल-मुला साइट पर मौजूद थे और उन्होंने मीनार को गिराए जाने पर न तो आपत्ति जताई और न ही किसी तरह की शिकायत की.

Advertisement

मीनार के कारण शहर में थी ट्रैफिक की समस्या

वहीं, बसरा की स्थानीय सरकार ने कहा है कि पुरानी मीनार की लोकेशन ऐसी थी जिसके कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या आ रही थी. मस्जिद के बदले में पास की ही एक साइट पर नौ लाख डॉलर के बजट में एक नई मीनार का निर्माण किया जाएगा.

300 साल पुरानी मीनार को मिनटों में ढहा देखकर स्थानीय निवासी हैरान रह गए थे. उनका कहना है कि मीनार को 'गिराना राष्ट्रीय विरासत के खिलाफ एक अपराध' है. उनका कहना है कि 2017 में मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट ने अल-हदबा मीनार को बम से उड़ा दिया था. उसके बाद से इराक के सांस्कृतिक विरासत को यह सबसे बड़ा नुकसान है. 

Advertisement
Advertisement