scorecardresearch
 

इराक के हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

इराक के हाइपरमार्केट में भीषण आग लग गई. बचाव की कोशिशों के बावजूद आग में जलकर कम से कम 50 लोगों के मारे जाने की खबर है.

Advertisement
X
इराक में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई है (Representative Image)
इराक में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई है (Representative Image)

पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. सरकारी इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) ने प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मियाही के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक पांच मंजिला इमारत से रात भर आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो फुटेज की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे. आईएनए ने गवर्नर के हवाले से कहा, 'हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.'

गवर्नर ने बताया कि जब आग लगी, तब लोग अपने परिवार खाना खा रहे थे और शॉपिंग कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा, 'हम पर एक त्रासदी और विपत्ति आ पड़ी है.'

गवर्नर ने यह भी बताया कि बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-कुट शहर में एम्बुलेंस सुबह 4 बजे तक हताहतों को लाती रहीं. घायलों से अस्पतालों के बिस्तर भर गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मचारियों ने कई लोगों को बचाया और आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्रांत में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement