scorecardresearch
 

ईरान ने अमेरिका को चेताया, कहा- वेनेजुएला को ईंधन देने में न डालें अड़ंगा

ईरानी अधिकारियों ने ईरानी टैंकरों द्वारा वेनेजुएला को ईंधन देने में बाधा डालने का प्रयास करने को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है.

Advertisement
X
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव को लिखा पत्र
  • US को दबंगई दिखाना बंद करना होगा
  • अवैध कदम के लिए अमेरिका जिम्मेदार

ईरानी अधिकारियों ने ईरानी टैंकरों द्वारा वेनेजुएला को ईंधन देने में बाधा डालने का प्रयास करने को लेकर अमेरिका को चेतावनी दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे एक पत्र में कहा कि ईरानी टैंकरों के खिलाफ 'अवैध, खतरनाक और उकसावे वाली अमेरिकी धमकियां' समुद्री डकैती का एक स्वरूप हैं और अंतररराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं."

मोहम्मद जवाद जरीफ ने पत्र में कहा कि अमेरिका को अंतररराष्ट्रीय स्तर पर धमकाना, दबंगई दिखाना बंद करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध कदम के लिए अमेरिका जिम्मेदार होगा.

'ईरानियन एसोसिएशन ऑफ एक्सपोर्ट्स ऑफ क्रूड प्रोडक्ट्स' के प्रवक्ता हामिद हुसैनी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका व्यावहारिक रूप से ईरान से वेनेजुएला के लिए ऐसे समय में ईंधन के शिपमेंट को अवरुद्ध में असमर्थ होगा जब दोनों देशों को अपने ऊर्जा क्षेत्रों पर अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है.

Advertisement

उन्होंने वेनेजुएला को गैसोलीन की बड़ी खेपों को भेजने के ईरान के फैसले को एक सही कदम बताया जो कि काराकास को ईंधन की कमी से निपटने में मदद करने के लिए है. 

Advertisement
Advertisement