scorecardresearch
 
Advertisement

Iran Protests Live: ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ भड़का जनाक्रोश, ट्रंप ने हमले की दी चेतावनी... अब तक 62 की मौत

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 जनवरी 2026, 10:36 PM IST

Anti-Khamenei Protests live updates: ईरान में आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन एक बार फिर तेज हो गया है. राजधानी तेहरान समेत कई प्रमुख शहरों में प्रोटेस्टरों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई है. प्रदर्शनों के बीच देशव्यापी इंटरनेट ब्लैकआउट की खबर सामने आई है. दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से खामेनेई को वार्निंग दे दी है.

इंटरनेट ब्लैकआउट से ईरान में हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं (Photo: AP) इंटरनेट ब्लैकआउट से ईरान में हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं (Photo: AP)

ईरान में आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ चल रहे विरोध प्रदर्शन देशभर के कई शहरों में फैल गया है. राजधानी तेहरान समेत मशहद और इस्फ़हान जैसे प्रमुख शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए. प्रोटेस्टरों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की भी खबरें सामने आई हैं. विरोध प्रदर्शन तेज होने के बाद इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. ईरान में सत्ता के खिलाफ खुला विद्रोह चल रहा है. 

पिछले महीने तेहरान के ग्रैंड बाज़ार से शुरू हुए प्रदर्शन अब देश भर में फैल चुके हैं. व्यापारियों द्वारा ईरानी मुद्रा रियाल के तेज गिरावट और बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज़ उठाई गई थी, जो जल्द ही बेरोज़गारी, वस्तुओं की कमी और पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण बढ़ते आर्थिक संकट में तब्दील हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट में देखा गया है कि कई शहरों में पूर्व शाह के समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं.

इसी बीच, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने घरेलू आपूर्तिकर्ताओं को चेतावनी दी है कि वे वस्तुओं की जमाखोरी या मूल्य वृद्धि न करें, जिससे जनता को राहत मिल सके.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ईरान पर दबाव बढ़ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की तो अमेरिका कड़े कदम उठाएगा. किसी की भी आवाज़ दबाने की कोशिश की गई तो हम छोड़ेंगे नहीं. 

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों से जुड़ी हर ब्रेकिंग अपडेट सबसे पहले और सबसे सटीक रूप में आपको आजतक के इस लाइव ब्लॉग में मिलेगी. ईरान के भीतर हालात कैसे बदल रहे हैं, प्रदर्शनकारियों पर क्या कार्रवाई हो रही है और दुनिया भर से इस पर कैसी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं - हर अहम घटनाक्रम पर हमारी लगातार नज़र बनी हुई है.

पल-पल की ताज़ा जानकारी, ग्राउंड अपडेट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के लिए इस पेज से जुड़े रहें. 

10:12 PM (3 घंटे पहले)

ईरान के विरोध प्रदर्शनों में मरने वालों का आंकड़ा 62 पहुंचा

Posted by :- Yogesh

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच मौतों का आंकड़ा बढ़कर कम से कम 62 हो गया है. न्यूज एजेंसी एपी ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के हवाले से इसकी जानकारी दी. महंगाई और आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुए ये प्रदर्शन लगातार उग्र होते जा रहे हैं, जिससे ईरान में हालात और ज्यादा तनावपूर्ण बनते जा रहे हैं.

4:51 PM (8 घंटे पहले)

ईरान विरोध प्रदर्शनों में अब तक 42 लोगों की मौत, 2200 से ज्यादा गिरफ्तार

Posted by :- Yogesh

मानवाधिकार संगठनों के अनुसार ईरान में आर्थिक संकट के खिलाफ चल रहे देशव्यापी प्रदर्शनों के दौरान पिछले 12 दिनों में 42 लोगों की मौत हो गई है, दर्जनों लोग घायल हुए हैं और 2,200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूएस स्थित ईरान ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी (HRANA) की रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोगों में 34 प्रदर्शनकारी और आठ सुरक्षा बलों के सदस्य शामिल हैं. कैस्पियन पोस्ट और विदेशी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि ये प्रदर्शन ईरान के सभी 31 प्रांतों में फैल चुके हैं.

3:38 PM (9 घंटे पहले)

दुबई से ईरान जाने वाली कई उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट ने यात्रियों को दी जानकारी

Posted by :- Yogesh

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच दुबई से ईरान जाने वाली कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. दुबई एयरपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, दुबई से ईरान के कई शहरों के लिए जाने वाली कम से कम छह उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें और संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.

2:39 PM (10 घंटे पहले)

Iran Protests News LIVE: ईरान संकट पर खामेनेई की चुप्पी टूटेगी, थोड़ी देर में देंगे भाषण

Posted by :- Anurag

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई जल्द ही देश में जारी प्रदर्शनों को लेकर राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. यह जानकारी ईरान की सरकारी टीवी ने दी है.

Advertisement
2:05 PM (11 घंटे पहले)

सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने वाहन जलाए

Posted by :- Anurag

तेहरान में सरकार विरोधी आंदोलन के बीच हालात और ज्यादा उग्र होते दिख रहे हैं. सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट रही है और जगह-जगह वाहन जलते नजर आ रहे हैं. आगजनी के बीच गुस्सा खुलकर सड़कों पर फूट पड़ा है.

iran protests
तेहरान में सरकार विरोधी आंदोलन (Photo: Reuters)
12:58 PM (12 घंटे पहले)

Iran News LIVE: ईरान के शासन के खिलाफ अब बड़ी आबादी सवाल पूछ रही है

Posted by :- Anurag

इस्लामिक क्रांति को करीब पांच दशक बीत चुके हैं, लेकिन ईरान के धार्मिक शासक आज भी वक्त के साथ कदम मिलाने में नाकाम नजर आ रहे हैं. सत्ता की प्राथमिकताएं और एक युवा समाज की उम्मीदों के बीच की खाई लगातार चौड़ी होती जा रही है. 

देश की बड़ी आबादी अब सवाल पूछ रही है, जवाब चाहती है और बदलाव की मांग कर रही है. लेकिन शासन अब भी पुराने ढांचे और सख्त नियंत्रण के भरोसे हालात संभालने की कोशिश कर रहा है.

11:30 AM (13 घंटे पहले)

Iran Protests LIVE: प्रदर्शन-आगजनी पर आया ईरान का पहला रिएक्शन

Posted by :- Anurag

ईरान की सरकारी टीवी ने आखिरकार प्रदर्शनों पर चुप्पी तोड़ी है. सरकारी प्रसारण में हताहतों की बात मानी गई है, लेकिन साथ ही पूरा ठीकरा बाहरी ताकतों पर फोड़ने की कोशिश की गई है. ईरान स्टेट टीवी का दावा है कि आगजनी की घटनाओं के पीछे अमेरिका और इज़रायल से जुड़े “आतंकी एजेंट” शामिल हैं. पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - बढ़ते विरोध के बीच ईरान का बदला सुर

इनपुट: AP 

10:38 AM (14 घंटे पहले)

ईरान पर हमले में US का साथ देगा इजरायल?

Posted by :- Anurag

ईरान में हालात तनावपूर्ण हैं. अमेरिका ने भी खामनेई शासन को खुली धमकी दे डाली है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो इजरायल साथ देगा या नहीं. तो आइए जानते हैं इसका जवाब क्या है. पढ़ें पूरा लेख - ईरान में बगावत के बीच हमले को तैयार अमेरिका, क्या इजरायल भी शामिल होगा ऑपरेशन में?

10:15 AM (15 घंटे पहले)

Protest in Iran: कच्चे तेल की कीमतों में फिर उछाल

Posted by :- Anurag

तेल बाजार में हलचल लगातार दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला और यह तीसरे हफ्ते की बढ़त की ओर बढ़ती दिखीं. इसकी बड़ी वजह वेनेजुएला से तेल सप्लाई को लेकर अनिश्चितता और ईरान में बढ़ती राजनीतिक अशांति मानी जा रही है.

ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों ने वहां तेल उत्पादन को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिसका असर सीधे वैश्विक बाजार पर पड़ रहा है. इसी दबाव में ब्रेंट क्रूड की कीमत 40 सेंट यानी करीब 0.7 प्रतिशत बढ़कर 62.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.

वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड में भी मजबूती दिखी. डब्ल्यूटीआई की कीमत 35 सेंट या 0.6 प्रतिशत बढ़कर 58.11 डॉलर प्रति बैरल हो गई. साफ है कि ईरान और वेनेजुएला से जुड़ी अनिश्चितताओं ने तेल बाजार की बेचैनी और बढ़ा दी है.

इनपुट: रॉयटर्स

Advertisement
9:32 AM (15 घंटे पहले)

Iran Protest News: प्रदर्शन पर ईरानी पत्रकार ने क्या कहा?

Posted by :- Anurag

ईरानी पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मासिह अलीनेजाद ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि ईरान में चल रहे प्रदर्शन अब सिर्फ आर्थिक या आर्थिक स्तर तक सीमित नहीं हैं.

ईसा मसीह अलीनेजाद के अनुसार, इस शासन में अब किसी भी प्रकार का सुधार संभव नहीं है. जनता अब सीधे तौर पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के अंत की मांग कर रही है. उनका कहना है कि लोग साफ-सुथरे शब्दों में कह रहे हैं कि उन्हें इस सिस्टम से पूरी तरह से मुक्त किया जाना चाहिए.

9:09 AM (16 घंटे पहले)

अमेरिका से लड़ने के लिए कितना तैयार है ईरान?

Posted by :- Anurag

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो ईरान को खुली धमकी दे ही है कि अगर प्रदर्शनकारियों पर गोली चलता है तो अमेरिका तगड़ा हमला करेगा. आइए जानते हैं फिर अमेरिका से लड़ने के लिए कितना तैयार है ईरान, यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - ईरान के पास कौन-कौन से हैं हथियार

8:56 AM (16 घंटे पहले)

Anti Khamenei Protest: प्रदर्शन अब 12वें दिन जनता का गुस्सा खुलकर सामने आ रहा है

Posted by :- Anurag

तेहरान में हालात अब सड़कों तक ही सीमित नहीं रहे. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर और खिड़कियों-बालकनियों से नारे लगाते नजर आए. जैसे-जैसे प्रदर्शन फैलते गए, राजधानी की सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी. यह पूरे देश में जारी अशांति का एक नया और ज्यादा गंभीर मोड़ माना जा रहा है.

 

8:41 AM (16 घंटे पहले)

Iran Protest: ट्रंप की ईरान को खुली चेतावनी, प्रदर्शनकारियों पर गोली चली तो होगा तगड़ा हमला

Posted by :- Anurag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों को लेकर खामेनेई शासन को सख्त चेतावनी दी है. ट्रंप ने साफ कहा है कि अतीत में ईरानी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी, लेकिन अगर इस बार ऐसा हुआ तो अमेरिका बेहद कड़ी कार्रवाई करेगा.

ट्रंप के मुताबिक, फिलहाल बड़े पैमाने पर गोलीबारी की खबरें सामने नहीं आई हैं, लेकिन हालात तेजी से बदल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा माहौल में ईरान के अंदर शासन को पलटने का जोश और उत्साह बहुत तेज दिखाई दे रहा है.

ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब ईरान की सड़कों पर गुस्सा उफान पर है और खामेनेई शासन हर कदम दबाव में उठाता नजर आ रहा है. अमेरिका की इस चेतावनी से तेहरान की बेचैनी और बढ़ना तय माना जा रहा है.

8:16 AM (17 घंटे पहले)

Iran protest news latest: ईरान में उथल-पुथल के बीच रेज़ा पहलवी का ट्रंप के गढ़ मार-ए-लागो जाने का प्लान

Posted by :- Anurag

ईरान के निर्वासित प्रिंस रेज़ा पहलवी अगले हफ्ते अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो आवास का दौरा कर सकते हैं. यह दावा अमेरिकी पत्रकार लॉरा लूमर ने किया है. बताया जा रहा है कि रेजा पहलवी यरुशलम प्रेयर ब्रेकफास्ट में भी हिस्सा लेंगे. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इस दौरान उनकी डोनाल्ड ट्रंप से कोई मुलाकात होगी या नहीं.

ऐसे वक्त में जब ईरान के भीतर सत्ता विरोधी आंदोलन तेज हो रहे हैं, रेजा पहलवी की यह संभावित अमेरिका यात्रा खामेनेई शासन की बेचैनी और बढ़ा सकती है. बाहर से मिल रहा राजनीतिक और प्रतीकात्मक समर्थन तेहरान के लिए नई चुनौती बनता दिख रहा है.

Advertisement
8:00 AM (17 घंटे पहले)

Trump on Iran LIVE: डोनाल्ड ट्रंप का ईरानी जनता के नाम संदेश, बोले- आज़ादी से बड़ा कुछ नहीं, आप बहादुर लोग हैं

Posted by :- Anurag

खामनेई शासन की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ़ ईरान में सड़कों पर जनसैलाब उतर आया है. दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप धमकी भी दे रहे हैं और ईरान के लोगों को ख़ास संदेश. ट्रंप ने ईरानी जनता के नाम फ़ारसी संदेश दिया है. 

ट्रंप ने कहा है कि आज़ादी से बड़ा कुछ नहीं, आप बहादुर लोग हैं. आपका देश कभी महान था, जो हुआ वह दुखद है. स्वतंत्रता सबसे अनमोल है. 

ट्रंप का फारसी में संदेश
7:53 AM (17 घंटे पहले)

Iran protests live: प्रदर्शन से ईरान में शासन हिला

Posted by :- Anurag

तेहरान में जिस तरह लगातार तनाव बढ़ रहा है और हवाई सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि ईरानी सरकार किसी भी तरह की अस्थिरता को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. शासन पूरी ताकत के साथ हालात को दबाने की तैयारी में दिख रहा है.

सत्ता को डर है कि अगर हालात हाथ से निकल गए तो प्रदर्शन और फैल सकते हैं. इसी आशंका में सरकार हर मोर्चे पर सख्ती दिखा रही है. तेहरान में बढ़ती बेचैनी यह साफ कर रही है कि आने वाले वक्त में टकराव और तेज हो सकता है.

7:51 AM (17 घंटे पहले)

Iran protests latest news: सड़कों पर लगे डेथ टू डिक्टेटर के नारे

Posted by :- Anurag

ईरान की सड़कों पर अब नारे सीधे सत्ता के खिलाफ गूंज रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने खुलकर “डेथ टू डिक्टेटर” के नारे लगाए हैं. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और गुस्सा दबाने की बजाय और तेज होता दिख रहा है.

जिस पैमाने पर भीड़ सामने आ रही है, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि हालात फिलहाल थमने वाले नहीं हैं. खामेनेई शासन के लिए चुनौती हर घंटे बढ़ती जा रही है. मौजूदा हालात यही बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में मामला और ज्यादा बिगड़ सकता है और सत्ता पर दबाव और तेज होगा.

 

7:42 AM (17 घंटे पहले)

Iran protests news LIVE: ईरान में आधी रात के बवाल की कहानी

Posted by :- Anurag

ईरान में गुरुवार रात प्रोटेस्टर्स देशभर के कई शहरों में उतर आए. संख्या इतनी बड़ी थी कि खामनेई शासन पूरी तरह से हिल गया. ऊपर से डोनाल्ड ट्रंप ने एक फिर से धमकी दे डाली है. तो आइए जानते हैं कि ईरान में क्या चल रहा है. पूरी खबर को आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं - इंटरनेट-टेलीफोन बंद, जगह-जगह आगजनी और ट्रंप की खामेनेई को वॉर्निंग

7:39 AM (17 घंटे पहले)

Iran News LIVE Updates: पूर्व क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने फिर भरी हुंकार

Posted by :- Anurag

ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेज़ा पहलवी ने अब सीधे तौर पर जनता से सड़कों पर उतरने की अपील कर दी है. उनका कहना है कि बड़े और संगठित प्रदर्शनों ने पहले ही खामेनेई शासन को हिला दिया है. हालात ऐसे बन चुके हैं कि कई जगहों पर सुरक्षा बल पीछे हटते नजर आए हैं और कुछ लोग जनता के पक्ष में भी आ गए हैं.

IRAN
ईरान के अंदर चल रहे विरोध को अब बाहर से भी खुला समर्थन मिलने लगा है
Advertisement
7:33 AM (17 घंटे पहले)

Iran Protests News LIVE Updates: प्रदर्शनकारियों का खामेनेई शासन को चुनौती

Posted by :- Anurag

ईरान से आ रही तस्वीरें साफ इशारा कर रही हैं कि अब प्रदर्शनकारी सीधे खामेनेई शासन को चुनौती दे रहे हैं. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सड़कों पर कारें जलती हुई नजर आ रही हैं. गुस्सा खुलकर सड़कों पर उतर आया है और भीड़ अब किसी दबाव में दिख नहीं रही.

जिस तरह से आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि शासन की पकड़ कमजोर पड़ती जा रही है. प्रदर्शन अब सिर्फ नारेबाजी तक सीमित नहीं रहे. सड़कों पर बढ़ता उबाल खामेनेई के लिए बड़ी परेशानी बनता जा रहा है.

 

7:30 AM (17 घंटे पहले)

Tehran Protests News LIVE: ‘यह आखिरी लड़ाई है’ के नारों से गूंजा तेहरान, सत्ता पर सीधी चुनौती

Posted by :- Anurag

तेहरान समेत पूरे देशभर में सत्ता विरोधी आंदोलन बड़े पैमाने पर चल रहा है. रातभर प्रोटेस्टर और सुरक्षाबलों के बीच सड़कों पर झड़प हुई है. सड़कों से भीड़ को हटाने की कोशिशें की जा रही है. हालांकि, प्रोटेस्टर मानने को तैयार नहीं हैं.

 

7:18 AM (18 घंटे पहले)

Iran News LIVE: जेडी वेंस का ईरान को संदेश, परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से वास्तविक बातचीत ही सबसे समझदारी

Posted by :- Anurag

ईरान संकट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि अमेरिका शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ा है. ईरान को परमाणु मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए. अमेरिका अधिकारों की लड़ाई लड़ने वालों के साथ हैं. परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका से वास्तविक बातचीत ही सबसे समझदारी है.
 

 

7:15 AM (18 घंटे पहले)

Iran Airspace Closed LIVE: तेहरान की सड़कों पर उबाल, ईरान ने एयरस्पेस किया बंद

Posted by :- Anurag

ईरान में सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे खामेनेई शासन साफ तौर पर घबराया हुआ दिख रहा है. हालात हाथ से फिसलते देख सरकार ने बड़ा और सख्त सुरक्षा फैसला लिया है. पूरे देश का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. तेहरान का मुख्य एयरपोर्ट भी ठप कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.

इतना ही नहीं, खामेनेई शासन ने देशभर में एयर डिफेंस सिस्टम भी सक्रिय कर दिए हैं. साफ है कि सत्ता को डर है कि हालात और बिगड़े तो स्थिति काबू से बाहर जा सकती है. सड़कों पर बढ़ते विरोध और जनता के गुस्से के बीच शासन हर कदम डर और दबाव में उठा रहा है.

tehran protests
तेहरान में उग्र प्रदर्शन
7:05 AM (18 घंटे पहले)

Tehran Protests LIVE: तेहरान में प्रमुख सड़कों को किया गया बंद

Posted by :- Anurag

राजधानी तेहरान में रात को प्रदर्शन इतने बड़े स्तर पर पहुंच गया था कि शहर के प्रमुख सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया.

इनपुट: सुमीत चौधरी

Advertisement
7:01 AM (18 घंटे पहले)

Tehran Protests LIVE: ईरान में गुस्सा थमने का नाम नहीं, सत्ता के खिलाफ खुला विद्रोह

Posted by :- Anurag

तेहरान में मौजूदा हालात को पिछले कई सालों में सबसे गंभीर संकट के रूप में देखा जा रहा है. बढ़ता जनआक्रोश, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की तैनाती यह संकेत दे रही है कि आने वाले घंटे ईरान के लिए बेहद निर्णायक हो सकते हैं. 
 

7:00 AM (18 घंटे पहले)

Donald Trump on Iran: अमेरिकी राष्ट्रपति की ईरान को खुली धमकी

Posted by :- Anurag

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को लेकर कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारियों की हत्या की गई तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मौतें भगदड़ में हुई हैं. 

बाद में लेकिन यह साफ किया गया है कि ईरान में किसी भगदड़ की नहीं हुई है. 

6:58 AM (18 घंटे पहले)

Iran Exile Prince Reza Pahlavi call: रेज़ा पहलवी के समर्थन में नारे, ईरान में निर्णायक रात

Posted by :- Anurag

इन प्रदर्शनों की शुरुआत ईरान के पूर्व शाह के बेटे रेज़ा पहलवी के आह्वान के बाद हुई. उनके समर्थन में उतरे लोग सड़कों पर ‘यह आखिरी लड़ाई है, पहलवी लौटेंगे’ और ‘लॉन्ग लिव द शाह’ जैसे नारे लगा रहे हैं. 
 

6:57 AM (18 घंटे पहले)

Tehran Protests LIVE: लायन एंड सन झंडा लहराया, तेहरान में सत्ता को खुली चुनौती

Posted by :- Anurag

तेहरान की सेंट्रल स्क्वायर आग की लपटों और नारों से घिरी हुई बताई जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने ऐतिहासिक ‘लायन एंड सन’ झंडा लहराया, जिसे ईरान में राजशाही के प्रतीक के रूप में देखा जाता है.

tehran

 

6:56 AM (18 घंटे पहले)

Iran News LIVE: तेहरान जल रहा है, सड़कों पर जनसैलाब - ईरान में सत्ता के खिलाफ खुला विद्रोह

Posted by :- Anurag

राजधानी तेहरान में प्रदर्शन के दौरान हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे रिपोर्ट्स आए हैं कि प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी हुई है, जिससे स्थिती बेहद गंभीर हो गई है. हालात बिगड़ते देख ईरानी प्रशासन ने पूरे देश में इंटरनेट सेवा काट दी है.

इनपुट: सुमीत चौधरी

Advertisement
Advertisement