scorecardresearch
 

ईरान ने पहली बार परमाणु बम से जुड़े आरोपों पर दी सफाई: IAEA

ईरान ने पिछले 6 साल में पहली बार अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कुछ चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है.

Advertisement
X
ईरान (Symbolic Image)
ईरान (Symbolic Image)

ईरान ने पिछले 6 साल में पहली बार अपने परमाणु कार्यक्रम से जुड़े कुछ चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है.

एक तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने पिछले नवम्बर में हुए अंतरिम परमाणु समझौते के तहत उन डेटोनेटरों के बारे में सूचना दी है, जिनका इस्तेमाल किसी परमाणु हथियार में किया जा सकता है.

आईएईए महानिदेशक युकिया अमानों की सदस्य देशों के लिए जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि गत अप्रैल तथा इस सप्ताह के शुरू में ईरान में हुई तकनीकी बैठकों में ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी आईएईए को 'सूचना और स्पष्टीकरण' मुहैया कराए हैं, जिसमें एक्सप्लोसिव ब्रिज वायर डेटोनेटरों (ईबीडब्ल्यू) की जरूरत और इस्तेमाल संबंधी जरूरत की पुष्टि करने के लिए दस्तावेज दिखाना भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement