scorecardresearch
 

Indonesia Tsunami: इंडोनेशिया में सुनामी से 281 की मौत, 1000 घायल, हर तरफ तबाही

Indonesia tsunami death toll यह सुनामी ज्वालामुखी फटने से आई है. राहत एवं बचाव एजेंसियों को आशंका है कि जानलेवा लहरों से मची तबाही में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

Advertisement
X
Indonesia tsunami (फोटो-AP)
Indonesia tsunami (फोटो-AP)

इंडोनेशिया (Indonesia Tsunami) में सुनामी ने तबाही मचा दी है. ज्वालामुखी फटने से उठी जानलेवा तूफानी लहरों ने सैकड़ों जिंदगी छीन ली हैं. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 281 तक पहुंच गया है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. यह बर्बादी क्रेकाटोआ में ज्वालामुखी फटने के बाद आई है. कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. ऐसे में विनाशकारी सुनामी से मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.

यह सुनामी शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे आई. एजेंसियों ने बताया कि अनाक क्राकाटोआ या 'क्राकाटोआ का बच्चा' ज्वालामुखी फटने से समुद्र की लहरों ने विकराल रूप ले लिया, जो दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा की तरफ बढ़ने लगी. इस दौरान समुद्र से उठी जानलेवा लहरों ने तटीय रिहाइशी इलाकों में तबाही मचाते हुए सैकड़ों घरों को नेस्तनाबूद कर दिया.

Advertisement

राहत-बचाव तेज

इस प्रलयकारी सुनामी के बाद स्थानीय एजेंजियां राहत एवं बचाव के काम में तेजी से जुटी हुई हैं. घायलों को इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

क्यों आई तबाही

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी के वैज्ञानिकों ने कहा कि अनाक क्राकाटोआ ज्‍वालामुखी के फटने के बाद समुद्र के नीचे मची तीव्र हलचल सुनामी का कारण हो सकता है. उन्होंने लहरों के उफान का कारण पूर्णिमा के चंद्रमा को भी बताया.

अंतरराष्ट्रीय सुनामी सूचना केन्द्र के अनुसार ज्वालामुखी के फटने से सुनामी की घटना दुर्लभ है. संभवत: यह जल की विशाल राशि के अचानक विस्थापन या ‘स्लोप फेल्यर’ के चलते हुई होगी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा, 'मृतकों की संख्या और नुकसान दोनों में बढ़ोतरी होगी.'

डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका दुख की इस घड़ी में इंडोनेशिया के साथ खड़ा है. उन्होंने ट्वीट किया, 'इंडोनेशिया में सुनामी से अकल्पनीय तबाही. 200 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 1,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हम सलामती की दुआ कर रहे हैं. अमेरिका आपके साथ है.'

खतरा अभी बाकी है

इंडोनेशिया के अनाक क्रेकाटोआ ज्वालमुखी की सक्रियता को देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. ऐसी आशंका है कि सुनामी फिर से कहर बरपा सकती है. बताया जा रहा है कि क्रेकाटोआ ज्वालामुखी रविवार को दोबारा फटा है. चार्टर विमान से शूट किए गए वीडियो में सुमात्रा और जावा के बीच सुंडा स्ट्रेट में तबाही का मंजर कैद हुआ है. जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पीड़ितों के प्रति शोक जताते हुए लोगों से धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया है.

Advertisement
Advertisement