भारतीयों के लिए फख्र की एक और वजह. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज में शुमार अमेरिका के हार्वर्ड कॉलेज का डीन अब एक भारतीय मूल का व्यक्ति होगा. उनका नाम है प्रोफेसर राकेश खुराना.
विश्व के प्रतिष्ठित कालेजों में भारतीय मूल के अमेरिकी शिक्षाविदों के योगदान की कड़ी में अब प्रोफेसर खुराना का नाम भी शामिल हो गया है. 46 वर्षीय खुराना इस समय हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में प्रोफेसर आफ लीडरशिप , फैकल्टी आफ आर्ट्स एंड साइंसेज में सोशोलोजी के प्रोफेसर तथा हार्वर्ड में ही कैबोट हाउस के सह संयोजक हैं. नए पद पर नियुक्ति के जरिए वह एवलीन हेमोंड्स का स्थान लेंगे.
हार्वर्ड कालेज , हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के भीतर ही है जो अंडरग्रेजुएट स्तर की डिग्रियां प्रदान करता है. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भारत में पैदा हुए डीन नितिन नोहरिया ने भी खुराना की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि उनका इस पद के लिए चयन उनकी योग्यता, उनके कौशल, उनकी दूरदृष्टि तथा एक शिक्षाविद के रूप में उनकी महारत का परिचायक है.