scorecardresearch
 

अमेरिकी दूतावास में भारतीयों को कानून से भी कम वेतन मिलता है

देवयानी खोबरागड़े मामले में भारत-अमेरिका के बीच टकराव के बाद अब कई चीजें सामने आ रही हैं जिनसे पता चलता है कि अमेरिकी भारतीयों को न्यूनतम वेतन की सीमा से भी कम पैसे दे रहे हैं.

Advertisement
X

देवयानी खोबरागड़े मामले में भारत-अमेरिका के बीच टकराव के बाद अब कई चीजें सामने आ रही हैं जिनसे पता चलता है कि अमेरिकी भारतीयों को न्यूनतम वेतन की सीमा से भी कम पैसे दे रहे हैं. अब अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी सामने आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्हें कितना कम पैसा मिलता है.

उन्होंने बताया कि जिस काम को करने के लिए उन्हें जितना पैसा मिलता है, अमेरिकी कर्मचारियों को उससे कहीं ज्यादा पैसा मिलता है. वे वैसा ही काम करते हैं और उतने ही घंटे काम करते हैं लेकिन उन्हें कम पैसे मिलते हैं. अकुशल श्रमिकों के मामले में तो हालत बेहद खराब है और उन्हें न्यूनतम वेतन कानून में तय किए गए से भी कम पारिश्रमिक मिलता है.

अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास में काम कर रहे अमेरिकी कर्मियों को जहां 31,000 हजार डॉलर (19.2 लाख रुपए) प्रति माह वेतन मिलता है और यह 1,51,000 डॉलर (93.4 लाख रुपए) तक जा सकता है. अमेरिकी राजदूत की तन्ख्वाह 1.23 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं. इसके विपरीत भारतीय राजदूत की सैलरी महज 4.94 लाख रुपए होती है.

Advertisement

अमेरिकी दूतावास में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपनी सैलरी स्लिप मेल टुडे को भेजी है. इसके मुताबिक उसकी 17,900 रुपए प्रति माह है जबकि वही काम करने वाले अमेरिकी कर्मचारी को 1.55 लाख रुपए मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें मुफ्त का मकान भी मिलता है. अमेरिकी डिप्लोमैट्स को यहां एक हार्डशिप अलाउंस मिलता है जो उनके वेतन का 20 प्रतिशत होता है.

एक अन्य कर्मचारी द्वारा भेजे गए पत्र से खुलासा हुआ है कि वीसा क्लर्क की सालाना सैलरी 1,64,473 रुपए है जो बहुत ही कम है. सिक्योरिटी गार्ड को यहां हर महीने 8,000 रुपए दिए जाते हैं जो न्यूनतम वेतन कानून से कम है.

जब अमेरिकी दूतावास से यह प्रश्न पूछा गया तो पहले उन्होंने चुप्पी साध ली. लेकिन उसके अधिकारियों ने कहा कि यहां भारतीयों को मालूम है कि उन्हें कम सैलरी पर काम करना पड़ेगा. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जिन्हें यहां काम करना पसंद नहीं है वे नौकरी छोड़ने को स्वतंत्र हैं.

Advertisement
Advertisement