संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी की एक ऊंची इमारत की 18वीं मंजिल से गिरकर एक भारतीय महिला की मौत हो गई.
बीते मंगलवार को यह महिला अल फलाह स्ट्रीट की लीवा टावर से गिरी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं उस इमारत के निकट टहल रही थी और उसी दौरान मैंने तेज आवाज सुनी. मैंने देखा कि महिला एक कार के ऊपर खून से लथपथ पड़ी थी. पुलिस इस मामले की जांच रही है.