scorecardresearch
 

यूएई एयरपोर्ट पर 5 दिनों तक फंसा रहा भारतीय

विमान बदलने के चक्‍कर में अपना पासपोर्ट हवाई जहाज में भूल गए एक भारतीय को पांच दिनों तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी हवाई अड्डे पर रहना पड़ा. यह भारतीय रियाद जा रहा था.

Advertisement
X

विमान बदलने के चक्‍कर में अपना पासपोर्ट हवाई जहाज में भूल गए एक भारतीय को पांच दिनों तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी हवाई अड्डे पर रहना पड़ा. यह भारतीय रियाद जा रहा था.

मोहम्मद अली नाम का यह भारतीय दक्षिण भारत के केरल का रहने वाला था और उसने कालीकट से रियाद की यात्रा शुरू की थी. अबू धाबी में उसे उड़ान बदलना था.

अबू धाबी में विमान से उतरने के बाद दो घंटे बाद उसे दूसरे विमान से जाने के लिए कहा गया. दूसरे विमान में सवार होने के बाद किसी कारणवश फिर से यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया.

तब अली को पता चला कि वह पिछले विमान की सीट पर अपना पासपोर्ट भूल गया है. जब उसने अपना पासपोर्ट लेने की कोशिश की तो अधिकारियों ने उसे रोक दिया, क्योंकि ऐसा करना सुरक्षा नियमों के विरुद्ध था.

अधिकारियों ने जब अबू धाबी में भारतीय दूतावास को सूचित किया तब चार दिनों बाद उसे आपात प्रमाण पत्र जारी किया गया. यूएई में भारत के राजदूत टी. पी. सीताराम ने मीडिया के बताया कि पुलिस की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आपात प्रमाण पत्र जारी किया जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता की जांच करने के बाद ही भारतीय दूतावास के अधिकारी आपात प्रमाण पत्र जारी करते हैं. किसी के संपर्क नहीं करने के कारण दूतावास ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement