भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी गणितज्ञ दया रेड्डी को अंतरराष्ट्रीय विज्ञान परिषद (ICSU) का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में संगठन की महासभा में शामिल हुए 120 राष्ट्रीय सदस्य और विज्ञान संघों के प्रतिनिधियों ने रेड्डी के पक्ष में मतदान किया.
ICSU एक गैर सरकारी संगठन है जिसके 121 राष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थाएं और 31 अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक संघ सदस्य हैं. दक्षिण अफ्रीका की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नलेदी पैंडोर समेत विज्ञान समुदाय ने रेड्डी को बधाई दी. पैंडोर ने कहा, ‘यह दक्षिण अफ्रीका और अफ्रीका के लिए बहुत महत्व रखता है. इससे हमारे महाद्वीप को उसके कौशल एवं नेतृत्व क्षमता और वैश्विक विज्ञान में निभायी जा रही हमारी भूमिका को मिल रही मान्यता का पता चलता है.’ रेड्डी ने कहा कि वह चाहते हैं कि ICSU जितना संभव हो उतना समावेशी बने ताकि विज्ञान की आवाज के तौर पर संगठन दुनिया भर में पूरे समुदाय को जोड़ सके.
उन्होंने कहा, ‘ICSU विज्ञान के मूल्यों को बढ़ावा देने और दुनिया की समस्याओं को लेकर वैज्ञानिक नजरिए की मांग को लेकर नेतृत्व प्रदान करने की विशेष स्थिति में है.’ रेड्डी केपटाउन विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं. उनके पास कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की पीएचडी डिग्री भी है. वह एकेडमी ऑफ साइंस ऑफ साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष और वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी एवं स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर सरकारों एवं वैश्विक संगठनों के लिए रिपोर्ट तैयार करने वाले इंटरएकेडमी काउंसिल के सह अध्यक्ष हैं.