scorecardresearch
 

ब्रिटेन: प्रेमिका के बच्चे पर हमला करने पर भारतीय मूल के शख्स को 9 साल कैद

अपनी प्रेमिका के चार साल के बेटे पर हमला कर उसकी खोपड़ी फ्रैक्चर करने वाले भारतीय मूल के एक कंप्यूटर इंजीनियर को ब्रिटेन की एक अदालत ने 9 साल कैद की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड को भी नहीं बख्शा
गर्लफ्रेंड को भी नहीं बख्शा

अपनी प्रेमिका के चार साल के बेटे पर हमला कर उसकी खोपड़ी फ्रैक्चर करने वाले भारतीय मूल के एक कंप्यूटर इंजीनियर को ब्रिटेन की एक अदालत ने 9 साल कैद की सजा सुनाई है.

बर्मिंघम क्राउन अदालत को बताया गया कि जब बच्चे की मां ने हस्तक्षेप किया तो 44 साल के विशार जैन ने उस पर भी हमला किया जिससे उसके चेहरे पर चोट लग गई.

बच्चे की मां के साथ दो साल से विशार का रिश्ता था. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बच्चे को दो बार लकड़ी के बने फर्श पर पटका गया. उसे दो हफ्ते गहन चिकित्सा कक्ष में रहना पड़ा था. बर्मिंघम मेल के मुताबिक विशार ने बच्चे पर लात-घूंसे से प्रहार किया.

अभियोजक क्लेयर हैरिस ने अदालत को बताया कि जैन ने बच्चे को थप्पड़ मारा और जब उसकी मां ने हस्तक्षेप किया तो उसने उसे भी थप्पड़ मारा और घूंसे से प्रहार किया. इसके बाद उसने बच्चे को उठाकर फर्श पर पटक दिया.

Advertisement
Advertisement