scorecardresearch
 

16 साल बाद पाक में भाई से मिली, दिल के दौरे से मौत हो गई

खुशी और बेहद खुशी कभी मौत का कारण बन सकती है? एक महिला वर्षों से बिछुड़े भाई से मिलकर इतनी भाव विह्वल हो गई कि उसे दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह दुनिया से ही विदा हो गई. यह खबर दी है पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने.

Advertisement
X

खुशी और बेहद खुशी कभी मौत का कारण बन सकती है? एक महिला वर्षों से बिछुड़े भाई से मिलकर इतनी भाव विह्वल हो गई कि उसे दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह दुनिया से ही विदा हो गई. यह खबर दी है पाकिस्तानी अखबार द नेशन ने.

यह किस्सा है लाहौर का, जहां एक भारतीय महिला अपने भाई से मिलने आई थी. उस महिला का नाम था सरला देवी. वह पाकिस्तान के लरकाना में रह रहे अपने भाई से मिलने 16 वर्ष बाद आई थी. लाहौर रेलवे स्टेशन पर वह भाई से गले मिलकर रोने लगी और उसी समय उसे दिल का घातक दौरा पड़ा.

उसके भाई महेश कुमार ने बताया कि वह उसे देखकर इसलिए इतनी भावुक हो गई थी कि उसे पाकिस्तान जाने का वीजा नहीं मिल रहा था. सरला ने चार बार पाकिस्तानी वीजा के लिए दरख्वास्त दी थी, लेकिन हर बार वह रिजेक्ट हो जाता था. पांचवीं बार में उसे वीजा मिला.

इसके बाद वह रेल से लाहौर पहुंची, जहां उसका भाई उसे लेने खुद आया हुआ था.

Advertisement
Advertisement