भारत समेत दुनिया के कई देशों में दक्षिण कोरिया का कल्चर काफी पसंद किया जा रहा है. यहां के कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल, फिल्में, ड्रामा शो और रॉक बैंड तक तेजी से लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन रहे हैं. इस बीच दक्षिण कोरिया में रहने वाली एक भारतीय लड़की, साड़ी पहनकर दक्षिण कोरिया के शहर में घूमी और लोगों के रिएक्शन को रिकॉर्ड किया.
वीडियो में लड़की अपने यूट्यूब चैनल पर बताती है कि वह जब से दक्षिण कोरिया आई है, तभी से लोग उसे साड़ी पहनने के लिए काफी रिक्वेस्ट कर रहे हैं. इस लड़की का नाम पूनम है जिसने अपने चैनल पर खुद को भारतीय-इटैलियन बताया है. पूनम साड़ी पहनकर सबसे पहले अपनी कोरियन क्लास के लिए स्कूल में आती हैं, जहां सब उनकी तारीफ करते हैं और साथ में तस्वीरें लेते हैं.
इसके तीन घंटे बाद वह एक स्टोर में जाती हैं. इस दौरान स्टोर के अंदर और बाहर से जाते लोग पूनम को देखने लगते हैं. इसके बाद वह रेस्त्रां में जाती हैं और फिर डाउनटाउन में दोस्तों से मिलने जाती हैं.
पूनम फिर अपने दोस्तों से मिलती हैं. उन्हें साड़ी में देख सभी खूब तारीफ करते हैं. उनकी दक्षिण कोरियाई दोस्त का रिएक्शन भी देखने लायक होता है. उसे साड़ी और उसका रंग खूब पसंद आते हैं.
पूनम ने अपने चैनल पर और भी कई तरीके के वीडियो पोस्ट किए हैं. जिसमें वह दक्षिण कोरिया में अपने जीवन के बारे में बता रही हैं. इनमें से कुछ वीडियो उन्होंने चैलेंज के तौर पर बनाए हैं. एक वीडियो में वह केवल हरे रंग के खाने के बारे में बता रही हैं.
इस चैलेंज के तहत वह खाने में केवल वही चीज खाती हैं, जो हरे रंग की हैं. अपने अन्य वीडियोज में उन्होंने यहां के खाने और मशहूर जगहों की जानकारी दी है. हालांकि एक वीडियो में वह कोरिया में अनुभव किए गए भेदभाव के बारे में भी बताती हैं.