विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि ऑपरेशन राहत के बाद यमन में भारतीय एंबेसी को बंद कर दिया गया है, लेकिन किडनैप किए गए भारतीय की तलाश जारी है.
Father Tom Uzhunnalil - an Indian national has been abducted by terrorists in Yemen./1
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 5, 2016
यमन में लापता भारतीय फादर टॉम का कोई सुराग नहीं
यमन के अदन से फादर टॉम उजुनालिल (57) यमन के अदन से लापता हैं. बंगलुरु के रहने वाले फादर टॉम को ढूंढने की
कोशिश जारी है, लेकिन विदेश मंत्रालय अभी तक उनके बारे में कुछ पता नहीं लगा पाया है.
We closed Indian Embassy in Yemen after Operation RAHAT was over. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 5, 2016
आतंकी हमले में मारे गए चार भारतीय
यमन में शुक्रवार को एक ओल्ड हेम होम पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें चार भारतीयों समेत 16 लोगों की मौत हो गई
थी. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन आईएस या अल कायदा का हाथ माना जा रहा है. इस हमले के बाद से ही फादर टॉम
लापता हैं.
However, our Camp office in Djibouti is trying to ascertain the whereabouts of Father Tom Uzhunnalil so that we can secure his release./3
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 5, 2016
सुषमा ने भारतीयों से की लौटने की अपील
यमन के अदन शहर में चार भारतीय महिलाओं की मौत के बाद सुषमा स्वराज ने ‘खतरनाक क्षेत्रों’ में रहने वाले सभी भारतीयों
से अपील की कि वे अपने घर लौट आएं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं ऐसे खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से
अपील करती हूं कि कृपया भारत लौट आएं.’ उन्होंने कहा कि यमन में रहने वाली नर्सों ने सरकार की सलाह की अनदेखी की.
I appeal to all Indians in such danger zones to please come back to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 4, 2016