scorecardresearch
 

लापता कनाडाई-भारतीय महिला की पाकिस्तान में हत्या

पाकिस्तान में लापता हुई भारतीय मूल की कनाडाई महिला की उसके एक देनदार ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. महिला भारत के पंजाब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की दूर की रिश्तेदार थी.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान में लापता हुई भारतीय मूल की कनाडाई महिला की उसके एक देनदार ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है. महिला भारत के पंजाब राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की दूर की रिश्तेदार थी.

पिछले साल अगस्त में लापता हुई इस महिला के मामले की जांच कर रही पाकिस्तानी पुलिस ने उसकी हत्या के संबंध में बुधवार को अदालत को जानकारी दी. पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को लिखा है.

आरोपी पाकिस्तानी मूल का जर्मन नागरिक है जो घटना के बाद भागकर जर्मनी चला गया. महिला राजविन्दर कौर गिल के लापता होने के इस मामले को सुखबीर ने अपने पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के समक्ष उठाया था. राजविन्दर के पिता ने सुखबीर से इस संबंध में मदद मांगी थी.

पाकिस्तानी पुलिस ने बुधवार को अदालत को बताया कि अगस्त में लापता हुई गिल की शहर पहुंचने के तुरंत बाद हत्या कर दी गई थी. शहर के पुलिस प्रमुख असलम तरीन ने यह बातें बुधवार को लाहौर उच्च न्यायालय को बतायीं.

Advertisement

उच्च न्यायालय ने राजविन्दर के पिता सिकन्दर सिंह गिल की शिकायत पर इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी. जब तरीन ने अदालत को राजविन्दर की हत्या के बारे में बताया तो उनके पिता को दिल बैठ गया.

तरीन ने कहा कि पुलिस ने एक संदिग्ध हाफिज शहजाद हुसैन को गिरफ्तार किया था. उसने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी मूल के जर्मन नागरिक व उसके रिश्तेदार शहिद गजान्फर के साथ मिलकर उसने राजविन्दर की हत्या कर दी.

पुलिस को अभी तक राजविन्दर का शव नहीं मिला है, हालांकि हुसैन से मिली जानकारी के आधार पर वे शव की तलाश कर रहे हैं. तरीन ने कहा, ‘मुख्य आरोपी शाहिद गजान्फर जर्मनी भाग गया है और हमने उसकी गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल को लिखा है.’

आंखों में आंसू लिए राजविन्दर के पिता सिकन्दर गिल ने अदालत से बाहर कहा कि वे पाकिस्तान की अदालत से न्याय चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘जबतक मेरी बेटी का शव मुझे नहीं मिलता मैं वापस (कनाडा) नहीं जाऊंगा.’

मामले की सुनवायी कर रहे न्यायमूर्ति सरदार तारक मसूद ने मामले की सुनवायी को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने तरीन को इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया है.

30-35 वर्ष की राजविन्दर पिछले वर्ष 25 अगस्त को लाहौर पहुंची थी. रत्नों का व्यापार करने वाली राजविन्दर को एक हीरा प्रदर्शनी में शामिल होना था. उनके पिता ने पहले कहा था कि ज्यूरिख के एक बैंक में नौकरी मिलने के बाद राजविन्दर कनाडा से स्विटजरलैंड चली गई थी.

Advertisement
Advertisement