अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य में 29 साल के एक भारतीय-अमेरिकी युवक का शव मिला है. फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं परिवार वालों ने इसे निजी मुद्दा बताया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मैसाचुसेट्स में मृतक के पिता से बात की है. उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताया है.
Our Consulate in New York has spoken to the father of the deceased in Massachusetts. He says this is a personal family tragedy. https://t.co/6XVXcGMZTX
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 5, 2017
वहीं सूत्रों का कहना है कि मौत के कारण का अभी पता नहीं चला सका है और मेडिकल परीक्षक घटना की जांच कर रहे हैं. वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने मृतक के परिवार से संपर्क किया था. सूत्रों का कहना है कि परिवार ने इसे निजी पारिवारिक मामला बताते हुए निजता की मांग की है.