scorecardresearch
 

'भारत से पहले अफगानिस्तान से निपटने की जरूरत...', पाकिस्तानी विपक्षी नेता मौलाना फजलुर रहमान का बयान

पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि कश्मीर का मसला है लेकिन कश्मीर के मसले से पहले हमें अफगानिस्तान के हवाले से सोचना होगा. कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्ते बेहतर क्यों नहीं बनाए? फौज को मेरा ये पैगाम है कि इकरार कर लें, मौजूदा सूरत-ए-हाल में आप की पीठ पर मजबूत सियासी ताकत नहीं है.

Advertisement
X
मौलाना फजलुर रहमान
मौलाना फजलुर रहमान

कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के संबंधों में जारी तनातनी के बीच जमीयत उलेमा इस्लाम पार्टी के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने कश्मीर से लेकर अफगानिस्तान पर बड़ा बयान दिया है.

भारत विरोधी नेता फजलुर रहमान ने इस्लामाबाद में अपने भाषण के दौरान कहा कि हम कश्मीर की बात करते हैं. लेकिन हमें कश्मीर के मसले से पहले अफगानिस्तान के हवाले से सोचना होगा. हमें सोचना होगा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्ते बेहतर क्यों नहीं बनाए? ये बात याद रखें कि अफगानिस्तान में जाहिर शाह से लेकर अशरफ गनी तक जितनी भी सरकारें आईं, सभी प्रो-इंडियन सरकारें थीं.

रहमान ने कहा कि एक अमारत-ए-इस्लामी की हुकूमत है जिसे हम सियासी कामयाबी के साथ प्रो-पाकिस्तानी बनाने में कामयाब हो सकते थे. अगर हम सियासत जानते तो आज अफगानिस्तान को प्रो-पाकिस्तान अफगानिस्तान होना चाहिए था. लेकिन हम इन्हें भी धकेल रहे हैं. हम अपने मामलातों को सुलझाने के बजाए और उलझाते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर दोनों तरफ माल से लदी हुई गाड़ियों की लंबी कतारें हैं और अवाम का माल बर्बाद हो रहा है. ये गलत पॉलिसियां तब तक बनती रहेंगी जब तक फौजी सोच के साथ सियासी और इकोनॉमिक सोच शामिल नहीं होगी. इंडोनेशिया, मलेशिया, अफगानिस्तान, ईरान, बांग्लादेश और चीन की अर्थव्यवस्था ऊपर जा रही है. लेकिन इन सब मुल्कों के बीच में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था डाउन हो रही है.

Advertisement

मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि कश्मीर का मसला है लेकिन कश्मीर के मसले से पहले हमें अफगानिस्तान के हवाले से सोचना होगा. कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ अपने रिश्ते बेहतर क्यों नहीं बनाए? फौज को मेरा ये पैगाम है कि इकरार कर लें, मौजूदा सूरत-ए-हाल में आप की पीठ पर मजबूत सियासी ताकत नहीं है. आज कश्मीर के मसले पर भारत की धमकियों के बाद पूरी कौम एक साथ है लेकिन अफगानिस्तान के मसले पर हम एक नहीं होते क्योंकि दोनों की ज़मीनी सूरत-ए-हाल मुख्तलिफ है. प्रोपेगैंडा से कुछ नहीं होगा. हमें अपनी सियासत और इकोनॉमी को रिवाइव करना होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement