scorecardresearch
 

पाकिस्तान जाकर पलटी JIT, कहा- भारत ने गवाह पेश नहीं किए

पठानकोट हमलों की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तानी JIT ने बयान में गवाह पेश न किए जाने का जिक्र किया है. JIT के बयान में कहा गया है कि भारत ने पठानकोट हमले के मामले में JIT के सामने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया.

Advertisement
X
भारत में एनआईए हेडक्वार्टर का कई बार दौरा किया पाकिस्तानी जेआईटी ने
भारत में एनआईए हेडक्वार्टर का कई बार दौरा किया पाकिस्तानी जेआईटी ने

पठानकोट हमलों की जांच के लिए भारत आई पाकिस्तानी JIT ने बयान में गवाह पेश न किए जाने का जिक्र किया है. JIT के बयान में कहा गया है कि भारत ने पठानकोट हमले के मामले में JIT के सामने सुरक्षा बलों से जुड़े गवाहों को पेश नहीं किया.

हालांकि पठानकोट और नई दिल्ली का दौरा करके जेआईटी के लौटने के बाद अपने पहले बयान में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने देश में मीडिया में चल रहीं उन खबरों का कोई जिक्र नहीं किया जिनमें दावा किया गया है कि पठानकोट के हमले भारत ने कराये थे. बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया में इन खबरों के लीक होने के बाद भारत में इसकी कड़ी निंदा हुई थी.

गौरतलब है कि 29 मार्च को पाकिस्तान की 5 सदस्यीय संयुक्त जांच टीम भारत पठानकोट हमलों की जांच के लिए आई थी. इस दौरान टीम ने पठानकोट एयरबेस का भी दौरा किया. लेकिन उसे सुरक्षा बल और गवाहों से सीधे पूछताछ करने की इजाजत नहीं दी गई थी. JIT में एक ISI सदस्य होने की वजह से भारत में इसका काफी विरोध भी हुआ था.

Advertisement
Advertisement