scorecardresearch
 

समुद्री लुटेरों के खिलाफ एक साथ लड़े भारत-चीन, एडन की खाड़ी में चलाया ज्वॉइंट ऑपरेशन

भारत और चीन के रिश्तों में खटास के बीच एक अच्छी खबर आई है. दोनों देशों की नौसेना ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दरअसल एडन की खाड़ी में एक जहाज के हाईजैक होने की खबर आई थी.

Advertisement
X
भारतीय नौसेना ने दिया चीनी नेवी का साथ
भारतीय नौसेना ने दिया चीनी नेवी का साथ

भारत और चीन के रिश्तों में खटास के बीच एक अच्छी खबर आई है. दोनों देशों की नौसेना ने मिलकर एक ज्वॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दरअसल एडन की खाड़ी में एक जहाज के हाईजैक होने की खबर आई थी जिसके बाद दोनों देशों की नौसेना ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया.

जापान और साउथ चाइना सी को लेकर दोनों देशों की नेवी में मतभेद रहे हैं. जापान के हिंद महासागर में ज्वाइंट ऑपरेशन में हिस्सा लेने के कारण चीन की नेवी भारत पर आरोप लगाती रही है. बता दें कि भारत की नेवी जापान के साथ हिंद महासागर में पिछले साल अभ्यास करते हुए नजर आई थी. इसके अलावा साउथ चाइना सी को लेकर इंडियन नेवी की अप्रोच को लेकर भी चीन आपत्ति जताता रहा है.

कैसे लुटरों से लड़ी इंडियन और चाइनीज नेवी?
सूत्रों के मुताबिक, लुटेरों का अलर्ट मिलते ही भारतीय नेवी ने अपना INS Tarkash और INS Mumbaiऑपरेशन के लिए भेज दिया था. बता दें कि एडन खाड़ी देशों में लुटेरों का आतंक है. ऑपरेशन के दौरान पीएलए (चीनी सेना) के नेवी डिविजन से हवाई मदद मुहैया कराई गई.

इन पांच मुद्दों पर कभी भी भारत-चीन आ सकते हैं आमने-सामने

Advertisement

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर बढ़ी है खटास
बौद्ध धार्मिक गुरु दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन भारत से नाराज है. चीन ने इसके बदले कश्मीर में हस्तक्षेप करने तक की धमकी दे डाली है. इस घटनाक्रम के बीच, दोनों देशों के नेवी का एक साथ आना, दोनों देशों के रिश्तों से जोड़कर देखा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement