scorecardresearch
 

भारत-चीन विदेश मंत्रियों की काठमांडू में मुलाकात

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग तथा समन्वय को मजबूत बनाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं की मुलाकात यहां भूकंप प्रभावित नेपाल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक सहायता की अपील के लिए आयोजित एक सम्मेलन के दौरान हुई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को यहां मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग तथा समन्वय को मजबूत बनाने पर चर्चा की. दोनों नेताओं की मुलाकात यहां भूकंप प्रभावित नेपाल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आर्थिक सहायता की अपील के लिए आयोजित एक सम्मेलन के दौरान हुई.

चीन-नेपाल-भारत कॉरीडोर पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नेपाल में सम्मेलन से इतर सुषमा और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की मुलाकात के बारे में बताया.

वांग ने बुधवार शाम नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात की थी और चीन-नेपाल-भारत कॉरीडोर का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कोइराला को बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया चीन यात्रा के दौरान उनसे इस पर बात की गई थी.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement