scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान अमन पर इमरान की तान: 10 बड़ी बातें

इमरान खान ने अपने बयानों में एक बार कश्मीर मसले के हल की बात की और कहा कि अगर भारत एक कदम आगे आएगा तो हम दो कदम बढ़ाएंगे.

Advertisement
X
करतारपुर कॉरिडोर के मौके पर पाक पीएम इमरान खान (फोटो-@PTIofficial)
करतारपुर कॉरिडोर के मौके पर पाक पीएम इमरान खान (फोटो-@PTIofficial)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश की तरफ करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इस दौरान इमरान खान ने जहां भारत-पाक के बीच विवाद का सबसे बड़ा मसला कश्मीर को बताया, वहीं उन्होंने यह भी कहा दोनों देशों के बीच जंग नहीं हो सकती है और ऐसा सोचना भी पागलपन है. उन्होंने एक बार फिर अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का आह्वान किया.

पढ़ें, इमरान खान के भाषण की 10 बड़ी बातें-

1. इमरान खान ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती समारोह में सिख समुदाय को  करतारपुर में बेहतर सुविधाएं मिलने का आश्वासन दिया.

2. इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर की खासियत बताते हुए कहा, 'मैंने जो सिख समुदाय में खुशी देखी वो अगर मैं मुसलमान को समझाऊं तो ऐसे है जैसे मुस्लिम मदीने से 4 किलोमीटर दूर खड़े हों और वो उस पार जा नहीं पाएं. लेकिन अब ये सपना पूरा हुआ है, इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. अगले साल जब आप यहां आएंगे तो आपको खुशी होगी.

Advertisement

3. मुझे अपने दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू की क्रिकेट कमेंट्री तो याद है, लेकिन वो सूफी कलाम में इतने महारथी हैं, ये अब पता लगा.

4. मैंने 21 साल क्रिकेट खेला और 22 साल सियासत को हो गए. क्रिकेट के समय में मैं दो तरह के खिलाड़ियों से मिला, एक वो, जो हमेशा मैदान पर हारने से डरता था इसलिए वो कोई रिस्क नहीं लेता था और दूसरा खिलाड़ी हमेशा जीतने की सोचता था, हारने से नहीं डरता था. हमेशा दूसरा खिलाड़ी ही चैंपियन बनता था, हारने से डरने वाला खिलाड़ी कभी बड़ा नहीं बनता.

5. इमरान खान ने कहा, 'आज जहां पाकिस्तान-हिंदुस्तान खड़े हैं, 70 साल से ऐसा ही हो रहा है. दोनों तरफ गलतियां हुईं लेकिन हम जबतक आगे नहीं बढ़ेंगे तो माजी (अतीत) की जंजीर नहीं टूटेगी.'

6. हम एक कदम आगे बढ़कर दो कदम पीछे हट जाते हैं, ये ताकत नहीं आई है कि कुछ भी हो हम रिश्ते ठीक करेंगे. अगर फ्रांस-जर्मनी एकसाथ आ सकते हैं, तो फिर पाकिस्तान-हिंदुस्तान भी ऐसा क्यों नहीं कर सकते हैं. हमेशा कहा जाता था कि पाकिस्तान की फौज दोस्ती नहीं होने देगी, लेकिन आज हमारी पार्टी-पीएम-फौज एक साथ हैं.

7. हमारा मसला सिर्फ कश्मीर का है, इंसान चांद पर पहुंच चुका है लेकिन हम एक मसला हल नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये मसला जरूर हल हो जाएगा, इसके लिए पक्का फैसला जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान एक कदम आगे बढ़ाएगा तो हम दो कदम आगे बढ़ाएंगे.

Advertisement

8. इमरान खान ने कहा, 'जब पिछली बार सिद्धू पाकिस्तान से वापस गए तो इनकी काफी आलोचना हुई, लेकिन एक इंसान जो शांति का पैगाम लेकर आया है वो क्या जुर्म कर रहा है.'

9. अगर सिद्धू पाकिस्तान में चुनाव लड़ लें तो वो जीत सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें सिद्धू के प्रधानमंत्री बनने का इंतजार ना करना पड़े. हम चाहते हैं कि दोनों मुल्कों के बीच अमन हो.

10. इमरान ने कहा कि दोनों मुल्कों के पास एटमी हथियार हैं, तो इनके बीच जंग तो हो ही नहीं सकती है. ऐसे मुल्क जिनके पास परमाणु हथियार हों, अगर सोचें कि दोनों देशों के बीच जंग हो सकती है तो ऐसा सोचना पागलपन है.

Advertisement
Advertisement