पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. उन्हें आर्मी एक्ट सहित कई धाराओं में जेल की हवा खानी पड़ सकती है. पाकिस्तान की सियासत को सेना से अलग करके नहीं देखा जा सकता. यह एक ऐसा मुल्क रहा है, जहां के हुक्मरान समय-समय पर जेल जा चुके हैं. लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि हर वक्त सियासी उथल-पुथल से लबरेज रहने वाले पाकिस्तान नहीं बल्कि इटली के पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों को सबसे ज्यादा जेल हुई है. इटली के बाद पाकिस्तान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
इटली में सबसे ज्यादा पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को जेल हुई है. 1990 के दशक के बाद से इटली के 10 पूर्व राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जेल हुई है जबकि पाकिस्तान में यह आंकड़ा आठ है.
इसके बाद तीसरे स्थान पर दक्षिण कोरिया है, जहां सात पूर्व प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपति को जेल हुई. चौथे स्थान पर हंगरी है. इसके बाद पांचवें स्थान पर ब्राजील हैं, जहां पांच पूर्व हुक्मरानों को जेल हुई. इसके बाद मॉरीशस, माली, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, इराक, जापान और वेनेजुएला में यह आंकड़ा पांच है.अल्जीरिया, बुल्गारिया, यूक्रेन, ग्रीस, पेरू, गुआटेमाला और अल्बानिया में चार-चार पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी है. इसके बाद रोमानिया, मंगोलिया, तुर्की, नाइजर, फ्रांस और किर्गिस्तान में तीन-तीन पूर्व प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जेल गए हैं.
बता दें कि इमरान खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. अल कादिर ट्रस्ट मामले में उन्हें नौ मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से हिरासत में लिया गया था. इस ट्रस्ट का गठन 2019 में किया गया था, जिसका मालिकाना हक इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीब के पास है.
जब-जब पाक पीएम हुए गिरफ्तार
- जनवरी 1962: पाकिस्तान के पांचवे प्रधानमंत्री हुसैन शहीद सुहरावर्दी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कहा जाता है कि उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने जनरल अयूब खान के तख्तापलट का समर्थन करने से इनकार कर दिया था.
- सितंबर 1977: 1974 में राजनीतिक विरोधी की हत्या की साजिश के मामले में जुल्फिकार अली भुट्टो को सितंबर 1977 में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में भुट्टो को 4 अप्रैल 1979 को फांसी दे दी गई थी.
- अगस्त 1985: दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को 1985 में हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें 90 दिनों तक नजरबंद करके रखा गया था. ठीक एक साल बाद अगस्त 1986 में एक चुनावी रैली में सरकार विरोधी बयान देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
- अप्रैल 1999: भ्रष्टाचार के मामले में बेनजीर भुट्टो को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई. साथ ही उनपर भारी जुर्माना भी लगाया गया. इसके अलावा उनके पांच साल तक किसी भी सरकारी पद पर रहने पर भी रोक लगा दी गई.
- सितंबर 2007: जनरल परवेज मुशर्रफ की सरकार में 1999 में नवाज शरीफ को 10 साल के लिए निर्वासित कर दिया गया था. 2007 में नवाज शरीफ जब पाकिस्तान लौटे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और निर्वासन के बाकी साल पूरे करने के लिए दोबारा सऊदी अरब भेज दिया गया.
- नवंबर 2007: परवेज मुशर्रफ की सरकार के खिलाफ रैली न निकाल सकें, इसलिए बेनजीर भुट्टो को करीब एक हफ्तेभर तक गिरफ्तार करके रखा गया था.
- जुलाई 2018: नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया गया और 10 साल जेल की सजा सुनाई गई.
- जुलाई 2019: शाहीद खाकान अब्बासी को एलएनजी के इम्पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट में भ्रष्टाचार के आरोप में एनएबी ने गिरफ्तार कर लिया. फरवरी 2020 में उन्हें जमानत मिली.
- मई 2023: भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को एनएबी ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अल-कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया.