पश्िचमोत्तर पाकिस्तान के हंगू जिले में बुधवार को हुए एक आईईडी विस्फोट में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.
सुरक्षा बलों का एक काफिला हंगू से कुर्रम कबायली क्षेत्र की ओर जा रहा था, इसी दौरान हंगू कुर्रम सीमा पर वरमगल के पास उस पर हमला किया गया. इस विस्फोट में तीन सैनिक मौके पर ही मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए. बाद में तीन और सैनिकों ने दम तोड़ दिया.
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, वह भी हमले में क्षतिग्रस्त हो गया. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट आईईडी के जरिये किया गया और संभव है कि इसमें विस्फोट एक रिमोट कंट्रोल से किया गया हो.