scorecardresearch
 

इजरायल ने तोड़ी हमास की कमर, हवाई हमले के हेड कमांडर को एयर स्ट्राइक में किया ढेर

इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार की रात को गाजा पट्टी में 100 से ज्यादा फाइटर जेट्स से एयर स्ट्राइक किया. इजरायल के इस आक्रमक हमले में हमास के हवाई हमले का प्रमुख असेम अबू रकाबा भी मारा गया. अबू रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई अटैक और रक्षा के लिए जिम्मेदार था. उसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट हमले में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
X
इजरायल ने हमास के एक और कमांडर को किया ढेर
इजरायल ने हमास के एक और कमांडर को किया ढेर

इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 22 दिनों से जंग जारी है. इस बीच इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमलों को और तेज कर दिया है. इजरायली डिफेंस फोर्स हमास को जड़ से खत्म करने के लिए आक्रमक तरीके से लड़ाई शुरू कर दी है. इजरायली वायुसेना के 100 से ज्यादा फाइटजर जेट एक साथ गाजा पट्टी में बम बरसाया. 

इजरायली सेना के दक्षिणी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल जे ने कहा, 'हम ऐसी आग बरसा रहे हैं जो गाजा पट्टी में पहले कभी नहीं देखी गई है. हवा से, जमीन से या भूमिगत, आईडीएफ हमास के हर छोटे-बड़े आतंकवादी और उनके ढांचे को खत्म कर देगी.

आरएमए (एयर ऑपरेशंस ग्रुप के प्रमुख), लेफ्टिनेंट कर्नल गिलाद कीनान ने कहा, 'आज रात एयर स्ट्राइक के लिए उड़ान भरने वाले लगभग सौ लड़ाकू विमानों ने सैकड़ों बम गिराए और हमास आतंकवादी संगठन के ठिकानों को बर्बाद कर दिया. यह अभियान लगातार जारी है और वायुसेना इसके लिए और भी ज्यादा तैयार है. हम सभी विंग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आईडीएफ हर उस चीज के तबाह कर देगी जो हमास के हाथों में है.

IDF के फाइटर जेट ने हमास के हवाई हमले के प्रमुख असेम अबू रकाबा पर भी हमला किया. अबू रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई हमला और रक्षा के लिए जिम्मेदार था. उसने 7 अक्टूबर को इजरायल में बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी. उसने पैराग्लाइडर के जरिए इजरायल में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कमान संभाली थी.

Advertisement

इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार की रात उत्तरी गाजा पट्टी में करीब 150 भूमिगत ठिकानों (सुरंगों) पर हमला किया जहां कथित तौर पर हमास के आतंकी छुपते हैं. हमले के दौरान आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया और सुरंगों, भूमिगत युद्ध स्थानों और अन्य भूमिगत हथियारों को भी नष्ट कर दिया गया.

बता दें कि 7 अक्टूबर को, हमास के आतंकवादियों ने हजारों रॉकेट दागे और जमीन, हवा और समुद्र के माध्यम से इजरायली शहरों में लड़ाके भेजकर हमला शुरू कर दिया था. इज़राइल पर हमास द्वारा किए गए इस बड़े हमले में 1,400 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

हमास ने गाजा में 220 से अधिक इजरायली और विदेशी लोगों को बंधक बना रखा है. इसके बाद इजरायली की नेतन्याहू सरकार ने जंग का ऐलान करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी जिसमें गाजा पट्टी में 6,500 लोग मारे जा चुके हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement