scorecardresearch
 

मनी लॉडरिंग मामले में HSBC बैंक से US वसूलेगा जुर्माना

अमेरिकी प्रशासन ब्रिटेन के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लॉंडरिंग के मामले में 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-हर्जाना वसूलने की तैयारी में है.

Advertisement
X

अमेरिकी प्रशासन ब्रिटेन के एचएसबीसी बैंक के खिलाफ मनी लॉंडरिंग के मामले में 1.9 अरब डॉलर का जुर्माना-हर्जाना वसूलने की तैयारी में है.

यह बात स्ट्रीट जर्नल की वेबसाइट पर छपी खबर में कही. खबर में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि न्यूयार्क में किसी बैंक के खिलाफ अदालती मामले के निपटाने के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी वसूली होगी. इसकी घोषणा जल्द ही किए जाने की संभावना है.

सूत्रों के हवाले से अखबार ने कहा कि समझौते में करीब 1.3 अरब डॉलर की वसूली शामिल है. बैंक को 65 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि का भुगतान जुर्माने के तौर पर करना होगा.

Advertisement
Advertisement