scorecardresearch
 

वेश्यालय जाने के बाद कैसे 'आजाद' हुई ये लड़की?

वेश्यालय की मैनेजर ने बताया कि एक लड़की को किस तरह उन्होंने दलाल के चंगुल से आजाद कराया. इसके लिए उन्हें पुलिस भी बुलानी पड़ी थी. मैनेजर ने बताया कि अब भी वह उस लड़की के संपर्क में है और वह लड़की अब स्कूल टीचर बनने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
मैनेजर तारा ने शेयर की आपबीती (फोटो- यूट्यूब/Matt Cullen)
मैनेजर तारा ने शेयर की आपबीती (फोटो- यूट्यूब/Matt Cullen)

एक लड़की दलाल के चंगुल में फंस गई थी. इसके बाद वह लड़की अमेरिका के नेवादा स्थित कानून रूप से वैध एक वेश्यालय में पहुंची. वहां की मैनेजर ने देखा कि कोई लड़की को कंट्रोल कर रहा है. मैनेजर के समझाने के बाद लड़की ने दलाल का फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद दलाल, वेश्यालय पहुंच गया. इसके बाद वेश्यालय की मैनेजर ने पुलिस बुला ली. 

फिर पुलिस के सामने ही लड़की से पूछा गया कि क्या वह दलाल के साथ जाना चाहती है या वेश्यालय में रहना चाहती है. लड़की ने वेश्यालय में काम करना चुना. इसके बाद वह दलाल के चंगुल से मुक्त हो गई.

इसके बाद वेश्यालय की मैनेजर तारा ने लड़की से पूछा कि क्या वह यहां काम करना चाहती है या घर जाना चाहती है? इस पर लड़की ने कहा कि वह घर जाना चाहती है. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. तारा ने बताया कि अब भी वह उस लड़की के संपर्क में है और वह लड़की अब स्कूल टीचर बनने की तैयारी कर रही है. 

मैनेजर तारा

वेश्यालय की मैनेजर तारा ने ये सारी बातें अमेरिकी यूट्यूबर मैट कलेन (Matt Cullen) से बातचीत में बताईं. मैट ने हाल ही में नेवादा के इस वेश्यालय का दौरा किया था. मैट ने तीन दिन रुककर यहां काम करने वाली महिलाओं की स्थिति जानने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने कई लड़कियों से बात कर उनके अनुभव के बारे में जाना. 

Advertisement

वीडियो में मैट कलेन से बातचीत में तारा कहती हैं कि वो 1990 से इस वेश्यालय में हैं. कभी वो बार टेंडर का काम किया करती थीं. तारा के मुताबिक, वेश्यालय की मैनेजर होने के नाते उनकी नौकरी आसान नहीं है. उन्हें हर तरह के लोगों को डील करना पड़ता है. अपने वर्कर्स को गाइड भी करना होता है.  
 
तारा बताती हैं कि यहां पर सिक्योरिटी की पूरी व्यवस्था है. किसी के साथ भी जबरदस्ती करने की इजाजत नहीं है. कस्टमर ड्रिंक कर सकते हैं लेकिन ड्रग्स की सख्त मनाही है. तारा का कहना है कि अपने वर्कर्स की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है. फिर भी कई बार कस्टमर्स गलतियां कर देते हैं.  

Whatsapp पर चल रहा ये नया स्कैम, रहें सावधान!

Advertisement
Advertisement