scorecardresearch
 

हांगकांग में 19 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया

हांगकांग के सुरक्षा मंत्री लाई तुंग-क्वोक ने शनिवार को कहा कि ओकुपाय सेंट्रल के प्रदर्शनकारियों और विरोधियों के बीच हुए संघर्ष के सिलसिले में शुक्रवार को 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
हांगकांग में प्रदर्शन
हांगकांग में प्रदर्शन

हांगकांग के सुरक्षा मंत्री लाई तुंग-क्वोक ने शनिवार को कहा कि ओकुपाय सेंट्रल के प्रदर्शनकारियों और विरोधियों के बीच हुए संघर्ष के सिलसिले में शुक्रवार को 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टकराव हांगकांग के दो बड़े व्यावसायिक इलाकों मोंग कोक और काउसवे बे में शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक हुआ. संघर्ष में कुछ नागरिक और पुलिस अधिकारी जख्मी हुए. यह पूछे जाने पर कि टकराव से समय पर निपटने में पुलिस सक्षम नहीं थी, लाई ने कहा कि चूंकि मांग कोक में भीड़ ज्यादा उमड़ गई थी, लड़ाई विभिन्न जगहों पर होने लगी थी इसलिए पुलिस को उनसे निपटने में कठिनाई हुई.

गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में से आठ का अनुचित काम करने वाले चीन के गुप्त संगठन से संबंधित होने का संदेह है. उन्होंने कहा, 'हम किसी को भी इस तरह की हिंसा की इजाजत नहीं देंगे. हांगकांग अनुशासित समाज है. यहां का हर नागरिक कानून से बंधा है. कल जो भी हुआ उसकी कल्पना कोई भी नहीं कर सकता है.' उन्होंने आगे कहा कि पुलिस धैर्यपूर्वक कानून का पालन करेगी.

Advertisement
Advertisement