scorecardresearch
 

US: ट्रंप कैबिनेट का युवा चेहरा होंगी ये हिंदू महिला...

अमेरिकी कैबिनेट में इस बार एक हिंदू महिला को शामिल किया जाएगा. इनका नाम है तुलसी गबार्ड. तुलसी, डोनाल्‍ड ट्रंप के कैबिनेट में अंतरराष्‍ट्रीय नीतियां बनाने में अहम रोल अदा करेंगी. जानिए कौन हैं तुलसी... 

Advertisement
X
तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड

जैसे-जैसे डोनाल्‍ड ट्रंप के व्‍हाइट हाउस जाने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ये खबरें भी आ रही हैं कि डोनाल्‍ड की कैबिनेट में कौन होगा. इन खबरों में एक खबर यह भी है कि डोनाल्‍ड ट्रंप की कैबिनेट में तुलसी गबार्ड को शामिल किया जाएगा.

इन खबरों को हवा तब मिली जब इस सप्‍ताह तुलसी ने ट्रंप से मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने उन्‍हें इस जिम्‍मेदारी के लिए तैयार होने को कहा है. इस मीटिंग में सीरिया, आतंकवाद, राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बात हुई है.

डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस में अकेले रहेंगे, मेलेनिया रहेंगी बेटे के साथ!

गौरतलब है कि तुलसी को ट्रंप के लिए चुनाव नीतियां बनाने में अहम रोल अदा करने के लिए जाना जाता है. उन्‍होंने ही ट्रंप को सलाह दी थी कि किस तरह से वे चुनाव के दौरान आतंकवाद और अन्‍य समाजिक विषयों को उठाएं और उन पर अपनी राय जाहिर करें.

पेप्सिको की CEO इंद्रा नूयी ने कहा- ट्रंप की जीत से मेरी बेटी और कर्मचारी भयभीत

Advertisement

बता दें कि गबार्ड केवल 35 साल की हैं और बेबाकी से अपनी राय दुनिया के सामने रखती रही हैं. इससे पहले वे पाकिस्‍तान के आतंकवाद को समर्थन देने पर कड़ा एतराज जता चुकी हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्‍होंने कही है.

Advertisement
Advertisement