जैसे-जैसे डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस जाने का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ये खबरें भी आ रही हैं कि डोनाल्ड की कैबिनेट में कौन होगा. इन खबरों में एक खबर यह भी है कि डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में तुलसी गबार्ड को शामिल किया जाएगा.
इन खबरों को हवा तब मिली जब इस सप्ताह तुलसी ने ट्रंप से मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए तैयार होने को कहा है. इस मीटिंग में सीरिया, आतंकवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बात हुई है.
डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में अकेले रहेंगे, मेलेनिया रहेंगी बेटे के साथ!
पेप्सिको की CEO इंद्रा नूयी ने कहा- ट्रंप की जीत से मेरी बेटी और कर्मचारी भयभीत
बता दें कि गबार्ड केवल 35 साल की हैं और बेबाकी से अपनी राय दुनिया के सामने रखती रही हैं. इससे पहले वे पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने पर कड़ा एतराज जता चुकी हैं और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कही है.