पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अपनी वाक्पटुता का फायदा उठाते हुए भाषण संबंधी अनुबंध किया है, जिसके तहत वह अपने हर भाषण के लिए 200,000 डालर लेगी. विदेश मंत्री रहते हुए सालभर में उनकी जो तनख्वाह थी, यह उससे भी अधिक है.
इसी महीने के शुरू में विदेश मंत्री के पद से अवकाश ग्रहण करने वाली 65 वर्षीय हिलेरी को प्रति भाषण जो रकम मिलने वाली है वह उनकी विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए हर वर्ष मिलने वाली एक लाख 86 हजार की तनख्वाह से कहीं अधिक है.
बजफीड ने खबर दी है, ‘अब वह विदेश मंत्री के पद से अवकाश ग्रहण चुकी है लेकिन उन्हें धन के लिए माथापच्ची नहीं करना होगा. स्थिति से वाकिफ सूत्र के अनुसार उन्हें प्रति भाषण 200,000 डालर मिलेंगे.’ न्यूयार्क की हैरी वाकर एजेंसी क्लिंटन के इस नये कामकाज का लेखा जोखा रखेगी. यही एजेंसी उनके पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का भी कामकाज देख रही है.
सीएनएन के अनुसार एक नागरिक के रूप में हिलेरी ने अपने 11 साल के दौरान 471 बार ऐसा भाषण दिया जिसके लिए उन्हें भुगतान किया गया और औसतन हर भाषण 189,000 डालर मिलेंगे. इसी के साथ वह आर्नल्ड स्कैवरजेंगर, अल गोर, डिक चेनी, सारा पालिन के साथ उस क्लब में शामिल हो गई हैं, जो प्रति भाषण छह अंकों से अधिक की रकम लेते हैं.