scorecardresearch
 

मर चुका है हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी: सूत्र

अफगानिस्तान में भारतीय हितों के खिलाफ कुछ भीषण हमलों में शामिल रहे खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी को मरे हुए सालभर से ज्यादा बीत चुका है.

Advertisement
X
जलालुद्दीन हक्कानी (फाइल फोटो)
जलालुद्दीन हक्कानी (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान में भारतीय हितों के खिलाफ कुछ भीषण हमलों में शामिल रहे खूंखार आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क का सरगना जलालुद्दीन हक्कानी को मरे हुए सालभर से ज्यादा बीत चुका है. अभी दो दिन पहले पाकिस्तान में खबर आई थी कि तालिबान का सरगना मुल्ला उमर भी मर चुका है.

जलालुद्दीन हक्कानी , सिराजुद्दीन हक्कानी का बाप थ. सिराजुद्दीन को हाल में तालिबान के नए सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर का उप सरगना बनाया गया था. तालिबान सूत्रों ने कहा कि जलालुद्दीन एक साल पहले लंबी बीमारी के चलते मर गया और उसे अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में दफनाया गया था.

जलालुद्दीन की उम्र 70 साल के करीब थी. जिहादी हलकों में वह तब चर्चित हुआ था जब उसने 1980 के दशक में सोवियत बलों के खिलाफ सफल अभियानों को अंजाम दिया. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि असल में उसकी मौत कहां हुई.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement