scorecardresearch
 

'इस शुक्रवार को...', इजरायल से जंग के बीच हमास ने मुस्लिम समाज से की ये अपील

इजरायल और हमास की जंग बीते 20 दिन से जारी है. गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बाद वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने कहा है कि फिलिस्तीन में हमले का असर आम जन-जीवन पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से जीवन रक्षक संसाधनों, विशेष रूप से ईंधन की किल्लत हो गई है.

Advertisement
X
गाजा पट्टी पर इजरायली एक्शन के बीच हमास ने मुस्लिम समाज से अपील की है
गाजा पट्टी पर इजरायली एक्शन के बीच हमास ने मुस्लिम समाज से अपील की है

इजरायल की सेना ने बीते 24 घंटे में एयर स्ट्राइक करके गाजा में हमास के 250 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त किए हैं. इसमें हमास का कमांड सेंटर से लेकर रॉकेट लॉन्चर साइट तक शामिल हैं. इसके साथ ही इजरायल ने हमास की सरफेस टू एयर यानी जमीन से हवा में मार करने की तैयारी करती मिसाइल और मिसाइल पोस्ट को भी हमले में तबाह कर दिया है.  

इस सबके बीच हमास ने इस्लामिक देशों के लोगों से अपील की है. हमास ने फिलिस्तीनियों, अरबों और मुसलमानों से राफा बॉर्डर क्रॉस खोलने के लिए इस शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. अपने टेलीग्राम चैनल पर हमास ने लिखा, "हमास का लक्ष्य गाजा पट्टी में नागरिकों, बच्चों और महिलाओं की जान बचाने के लिए क्रॉसिंग खोलने और तत्काल राहत और चिकित्सा सहायता और ईंधन लाने के लिए हर तरह से दबाव डालना है. हमास ने लोगों से कहा कि वे "राफा क्रॉसिंग खोलें" और "गाजा के खिलाफ नरसंहार के युद्ध को रोकें" नारे लगाएं.

बता दें कि इजरायल और हमास की जंग बीते 20 दिन से जारी है. गाजा पट्टी पर इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों के बाद वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने कहा है कि फिलिस्तीन में हमले का असर आम जन-जीवन पर पड़ रहा है, जिसकी वजह से जीवन रक्षक संसाधनों, विशेष रूप से ईंधन की किल्लत हो गई है. कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जहां गाजा निवासी पेट्रोल के लिए कतार में खड़े हैं. ईंधन की कमी के बीच लोग लकड़ी से आग जलाकर चूल्हे पर खाना बना रहे हैं. 

Advertisement

शवों को गधागाड़ी में ले जा रहे हैं कब्रिस्तान

वहीं गाजा के खान यूनिस के लोग शवों को कब्रिस्तान में दफनाने के लिए परिवहन के वैकल्पिक तरीके अपना रहे हैं, क्योंकि ईंधन की कमी के कारण उन्हें कारों का उपयोग करने में कठिनाई हो रही थी. इमारत ढहने से मारे गए एक व्यक्ति के रिश्तेदारों ने उसके शव को गधे द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी यानि गधा गाड़ी पर लाद दिया और भीड़भाड़ वाली सड़कों से गुजरते हुए परिजन शव के साथ बैठे गए.

1000 वांछित फिलिस्तीनी गिरफ्तार

इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से सैनिकों ने वेस्ट बैंक में लगभग 1,000 वांछित फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हमास से जुड़े 660 से अधिक लोग शामिल हैं. रात भर में, हमास के 46 सदस्यों को हिरासत में लिया गया.

करीब 8 हजार लोगों की मौत

फिलिस्तीन के संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हुई है. जबकि 5000 से ज्यादा लोग घायल हैं. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद ने 220 नागरिकों को अभी भी बंधक बना रखा है. इन हमलों के जवाब में गाजा पट्टी में इजरायल की भीषण बमबारी जारी है. अब तक इजरायली हमलों में 6500 लोगों की मौत हो चुकी है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री का दावा है कि इनमें से 2700 बच्चे थे. वहीं, 17000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement