scorecardresearch
 

अमेरिका के वर्जीनिया में मास शूटिंग, 12 लोगों की मौत, 6 घायल

वर्जीनिया बीच में मास शूटिंग की खबर आ रही है. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है. हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि वह वर्जीनिया बीच में ही नौकरी करता था.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

अमेरिका के वर्जीनिया बीच में मास शूटिंग हुई है. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हो गए हैं. घटना में हमलावर की भी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी वर्जीनिया बीच में ही नौकरी करता था.

उसने नगरपालिका केंद्र में स्थानीय समयानुसार लगभग 5 बजे गोलीबारी की. एक कर्मचारी ने कहा कि जब वह गोली चला रहा था तो लोग अपने डेस्क पर बैठे थे और काम कर रहे थे. वर्जीनिया बीच, वाशिंगटन डीसी से लगभग चार घंटे की दूरी पर वर्जीनिया राज्य में अटलांटिक तट पर 500,000 लोगों की आबादी वाला शहर है. राज्य के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि उनकी टीम हालात पर नजर बनाई हुई है.

बता दें कि अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल ही में डेंवर के एक स्कूल में फायरिंग में 1 बच्ची की मौत और 7  घायल हो गए थे.

Advertisement

वहीं इससे पहले लॉस एंजेलिस में शूटिंग की एक घटना हुई थी, जिसमें एक रैपर की मौत हो गई थी. रैपर का नाम निप्से हसल था. रैपर को स्लॉसन एवेन्यू और क्रेन्शॉ बुलेवार्ड के क्षेत्र के नजदीक उसके कपड़े के स्टोर के पास गोली मारी गई. शूटिंग में दो और लोग भी घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement