यूक्रेन में रूस का हमला दूसरे दिन भी जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूस के सैनिक पहुंच गए हैं. एक तरफ जहां यूक्रेन से आती तस्वीर सभी देशों की चिंता बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत सरकार यूक्रेन में भारतीयों सुरक्षित लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था कर रही है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में आने वाली लागत पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी.
इसके अलावा शनिवार को दोपहर 12 बजे CCS की बैठक होगी. जिसमें यूक्रेन पर आगे की रणनीति और भारतीयों को वापस लाने पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया-यूक्रेन सीमा से वापस लाने की तैयारी है. भारतीय अधिकारी यूक्रेन की सीमा पर भारतीयों को ला रहे हैं. ऐसे में आज शुक्रवार रात 2 विशेष विमान रोमानिया सीमा के लिए रवाना होंगे.
यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंचा रूस
यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दूसरा दिन है. शुक्रवार को सुबह रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला बोला. इसमें कीव पर छह मिसाइल दागे गए. इसके बाद अब रूसी सेना कीव तक पहुंच गई है. यूक्रेन सेना का कहना है कि वो राजधानी कीव के बाहर रूसी सेना से लड़ रहे है. यूक्रेन की सेना ने रूस को रोकने के लिए कीव के पास एक पुल को भी उड़ा दिया है. यूक्रेन का दावा है कि रूस ने उसके 137 नागरिकों की जान ले ली है. वहीं 316 लोग जख्मी हैं. यूक्रेन का यह भी कहना है कि रूस रिहायशी इलाकों को भी टारगेट बना रहा है.
रूस से टक्कर ले रहा यूक्रेन
संघर्ष के बीच यूक्रेन कमजोर भले दिख रहा हो, लेकिन उसने हार नहीं मानी है. कहा जा रहा है कि Melitopol शहर पर यूक्रेन की सेना ने फिर से कब्जा कर लिया है. इसके अलावा यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने दो रूसी पैराट्रूपर को भी जिंदा पकड़ लिया है. इससे पहले यूक्रेन ने कहा था कि उसने रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूक्रेन की रक्षा मंत्री Hanna Malyar के मुताबिक, रूस के 7 एयरक्राफ्ट, 6 हेलिकॉप्टर, 30 टैंक को नष्ट किया गया है.