scorecardresearch
 

पहली पैराशूट जंप को डूडल के जरिए याद दिलाया गूगल ने

क्या आपको याद है कि दुनिया में सबसे पहले पैराशूट लेकर हवा में कूद किसने लगाई थी.चिंता मत करिए, हमारे हर सवाल का जवाब देने वाले गूगल को ये वाकया अच्छे से याद है. और फ्रांस में 216 साल पहले जिस वाकये ने सबको दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया था. उसे आज गूगल अपने खास डूडल के जरिए याद कर रहा है.

Advertisement
X
यूं नजर आ रहा है आज गूगल
यूं नजर आ रहा है आज गूगल

क्या आपको याद है कि दुनिया में सबसे पहले पैराशूट लेकर हवा में कूद किसने लगाई थी.चिंता मत करिए, हमारे हर सवाल का जवाब देने वाले गूगल को ये वाकया अच्छे से याद है. और फ्रांस में 216 साल पहले जिस वाकये ने सबको दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया था. उसे आज गूगल अपने खास डूडल के जरिए याद कर रहा है.

आज गूगल सर्च इंजन खोलते ही नाम के बैनर के जगह एक बड़ा सा गुब्बारा ऊपर उठता नजर आता है. फिर ऊंचाई पर जाने के बाद गुब्बारा अलग हो जाता है और पैराशूट के जरिए एक इंसान नीचे उतरता दिखता है. ये एनिमेशन आंद्रे जैक्स नाम के उस बहादुर शख्स को याद करता है. जिसने सबसे पहले पैराशूट के जरिए उड़ान भरी थी.

28 साल के इस फारसी नौजवान ने एक बास्केट को छाते से दिखने वाले सिल्क के बने पैराशूट से बांधा. फिर वह एक पार्क में गया और इसे एक बड़े गुब्बारे से बांध दिया. गुब्बारे में गरम हवा के भरते ही यह ऊपर उठने लगा.जब वह लगभग 3 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया, तो दर्शकों को चकित करते हुए उसने पैराशूट और गुब्बारे के बीच की रस्सी काट दी.मगर अपने यकीन के मुताबिक आंद्रे धड़ाम से नीचे नहीं गिरा, बल्कि पैराशूट के सहारे आहिस्ता आहिस्ता उतरा.हालांकि यह पहला प्रयोग था, इसलिए जाहिर सी बात है कि आज के पैराशूट की तरह इसकी लैंडिंग बहुत स्मूद नहीं थी. मगर ये कारनामा अपने किस्म का पहला और इसलिए ऐतिहासिक था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement