क्रिकेट की बाइबिल 'विजडन क्रिकेटर्स आलमानैक' के जनक जॉन विजडन के 187वें जन्मदिन पर गुरुवार को मशहूर सर्च इंजन गूगल ने विजडन से जुड़ा डूडल बनाकर इस महान क्रिकेट हस्ती को याद किया.
गूगल ने अपने इस डूडल का रंग विजडन क्रिकेटर्स आलमानैक की तरफ पीला रखा है. Google के 'L' को क्रिकेट की पिच की शक्ल दी गई है, जिसमें दो विक्टोरियाई क्रिकेट खेल रहे हैं. जॉन विजडन का जन्म पांच सितंबर 1826 को इंग्लैंड के ससेक्स में हुआ था.
जब वह 19 साल के थे तब उन्होंने ससेक्स की तरफ से अपना पहला मैच खेला, विजडन ऑलराउंडर थे और उन्होंने केंट, मिडिलसेक्स, ससेक्स की तरफ से 187 फर्स्ट क्लास मैचों में 4140 रन बनाए और 1109 विकेट लिए.
वह अपने जमाने में ‘द लिटिल वंडर’ नाम से लोकप्रिय थे. विजडन को हालांकि क्रिकेट की दुनिया में विजडन क्रिकेटर्स आलमनैक के प्रकाशन के लिए याद किया जाता है. उन्होंने 1864 में इसकी शुरुआत की थी और हर साल इसका नया संस्करण आता है.
इस तरह से 2013 का संस्करण इस किताब का 150वां संस्करण था. विजडन क्रिकेटर्स आलमनैक का इस खेल में महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसके दुनिया भर में क्रिकेट की संदर्भ किताब के रूप में जाना जाता है. जॉन विजडन की 57 साल की उम्र में कैंसर से मौत हो गई थी.