चीन और अमेरिका के बीच अब तकरार काफी हदतक बढ़ चुकी है. चीन ने दावा किया है कि अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी कॉन्सुलेट को बंद करने का आदेश दिया है. जिसके बाद चीन की ओर से कड़ी टिप्पणी की गई है. इस फैसले के तुरंत बाद अब चीन की मीडिया भी अमेरिका पर आक्रामक हो गई है.
चीनी मीडिया वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स ने बुधवार को अपने ट्विटर पर एक पोल चलाया, जिसमें लोगों से पूछा कि चीन में मौजूद अमेरिका के किस कॉन्सुलेट को सबसे पहले बंद किया जाए.
ग्लोबल टाइम्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि चीनी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका द्वारा ह्यूस्टन में चीनी कॉन्सुलेट को बंद करने की निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से अपनी गलती सुधारने को कहा है, वरना चीन भी कड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है.
Chinese foreign ministry condemned the US for closing Chinese Consulate General in Houston and urged the US to immediately correct its mistakes. Otherwise, China will make a legitimate and necessary response. Which US consulate general in China is most likely to be closed?
— Global Times (@globaltimesnews) July 22, 2020
इसी के साथ पोल में सवाल पूछा गया कि चीन में अमेरिका का कौन-सा कॉन्सुलेट जनरल बंद होना चाहिए? इसमें चार ऑप्शन दिए गए हैं. हॉन्गकॉन्ग-मकाउ, ग्वाग्झूं, चेंग्दू या कोई और.. पोल को 48 घंटे के लिए चालू किया गया है, ताकि लोग अधिक वोट दे सकें.
आपको बता दें कि अमेरिका ने जब चीन को ह्यूस्टन का कॉन्सुलेट जनरल बंद करने का आदेश दिया, तो तुरंत अमेरिकी पुलिस वहां पर पहुंच गई. इस दौरान कुछ वीडियो सामने आए, जहां कॉन्सुलेट के अंदर कागज जलाए जा रहे हैं. हालांकि, पुलिस अंदर नहीं घुस पाई क्योंकि उसके लिए परमिशन चाहिए होती है.
साफ है कि दोनों देशों के बीच पहले ही कोल्ड वॉर चल रही थी, फिर ट्रेड वॉर चली और अब कोरोना संकट के बाद एक बार फिर तल्खी को बढ़ा दिया है. हाल ही में साउथ चाइना सी में भी दोनों देश आमने-सामने आए हैं.