scorecardresearch
 

दूसरे के साथ महिला को बिस्तर पर देख एक्स-बॉयफ्रेंड ने की हैवानियत

27 साल की ट्रेसी कहती हैं कि उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था. दूसरे लड़के के साथ लाइफ जी रही थीं. लेकिन अचानक एक दिन उनका एक्स बॉयफ्रेंड घर में घुस आता है. दूसरे लड़के के संग देखकर वह पैलेट गन से हमला बोल देता है. इस दौरान ट्रेसी बुरी तरह घायल हो गईं.

Advertisement
X
ट्रेसी ओटो ने सुनाई आपबीती (Pic- Tracy Otto)
ट्रेसी ओटो ने सुनाई आपबीती (Pic- Tracy Otto)

एक महिला के घर में घुसकर उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद आरोपी ने महिला की आंख, गर्दन और मुंह में गोली मारी. पीठ में भी चाकू घोंपा. लड़की पैरालाइज्ड हो गई. लेकिन इतनी हैवानियत का सामना करने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी. अब वो पैरालंपिक में भाग लेने वाली है. ये कहानी है अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली ट्रेसी ओटो (Tracy Otto) की, जिन्होंने हाल ही में अपनी आपबीती बयां की है.

ट्रेसी तीरंदाज हैं, जो व्हील चेयर पर बैठकर तीरंदाजी करती हैं. 27 साल की ट्रेसी कहती हैं कि उन्होंने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था. दूसरे लड़के के साथ लाइफ जी रही थी. लेकिन अचानक एक दिन एक्स बॉयफ्रेंड फ्रांसपिएरो घर में घुस आता है. दूसरे लड़के के संग देखकर वह पैलेट गन से हमला बोल देता है. 

2019 में हुई इस घटना को याद करते हुए ट्रेसी ने बताया- उसने (फ्रांसपिएरो) मेरी बाईं आंख, गर्दन और मुंह में गोली मारी. लगा कि वो मुझे मार डालेगा. इतना ही नहीं फ्रांसपिएरो ने मेरे पार्टनर रिक रीजल पर भी हमला किया. रीजल के सिर, चेहरे और प्राइवेट पार्ट में चोटें आई. वहीं, ट्रेसी की रीढ़ की हड्डी टूट गई और वह गर्दन के नीचे से पैरालाइज्ड हो गई. 

प्रोफेशनल तीरंदाज हैं ट्रेसी

इस हमले में ट्रेसी ने अपनी बाईं आंख भी खो दी. सौभाग्य से उनके हाथ सही सलामत रहे जिससे वो तीरंदाजी कर पा रही हैं. फिलहाल, वो पेरिस में 2024 पैरालंपिक में अमेरिकी टीम का हिस्सा होंगी. 

Advertisement

वहीं, इस हमले के बाद 33 साल के फ्रांसपिएरो को गिरफ्तार कर लिया गया था. लंबी सुनवाई के बाद पिछले महीने उसे 40 साल जेल की सजा सुनाई गई है. उधर, रीजल और ट्रेसी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. वे दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं और फ्यूचर प्लानिंग में व्यस्त हैं.  

 
 

Advertisement
Advertisement