scorecardresearch
 

पत्‍नी की मांग, उन्‍हें सौंपे जाएं गद्दाफी और बेटे के शव

लीबिया के पूर्व शासक मुअम्‍मर गद्दाफी की विधवा साफिया गद्दाफी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र और यूरोपीय यूनियन से मांग की है कि वे उनके पति और बेटे मुतास्सिम का मृत शरीर वापस पाने में उनकी मदद करें.

Advertisement
X
मुअम्‍मर गद्दाफी
मुअम्‍मर गद्दाफी

लीबिया के पूर्व शासक मुअम्‍मर गद्दाफी की विधवा साफिया गद्दाफी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र और यूरोपीय यूनियन से मांग की है कि वे उनके पति और बेटे मुतास्सिम का मृत शरीर वापस पाने में उनकी मदद करें. विरोधी लड़ाकों ने 2011 में गद्दाफी और उनके बेटे मुतास्सिम की हत्‍या कर दी थी.
अपने हरम में स्कूल की लड़कियों से रेप करता था गद्दाफी

यही नहीं साफिया ने अफ्रीकी यूनियन से उनके पति और बेटे की मौत की जांच की भी अपील की है. उन्‍होंने गद्दाफी की मौत की दूसरी वर्षगांठ पर यह अपील वॉयस ऑफ रसिया रेडियो की वेबसाइट के माध्‍यम से की है.

देखें कैसे मारा गया तानाशाह गद्दाफी

साफिया ने अंतरराष्‍ट्रीय समाज से अपील की है कि वे उनके बेटे सैफ अल इस्‍लाम से मिलने में उनकी मदद करें. सैफ अल इस्‍लाम को नवंबर 2011 में दक्षिणी लीबिया में विरोधी गुटों ने पकड़ लिया था. खबरों के मुताबिक गद्दाफी के बेटे को विरोधी गुटों ने पश्चिमी शहर जिंतान में पकड़ लिया था. 2011 के विरोध को दबाने की कोशिश में उसके ऊपर युद्ध अपराध का आरोप है और वह अब भी सुनवाई का इंतजार कर रहा है.

महिला बॉडीगार्ड से घिरा रंगीन जीवन गद्दाफी का

Advertisement

गद्दाफी और उनके बेटे मुतास्सिम को विरोधियों ने 20 अक्‍टूबर 2011 को धर दबोचा और बाद में दोनों की हत्‍या कर दी. इस तरह से लिबिया में गद्दाफी के 40 साल के शासन का अंत हुआ. बाद में इन दोनों के शवों को पोर्ट ऑफ मिसराटाह में जनता को दिखाया गया और फिर किसी गुप्‍त रेगिस्‍तानी जगह पर दोनों को दफना दिया गया था.

गद्दाफी के हरम की दिल दहलाने वाली कहानी

Advertisement
Advertisement