एक ऐसा राष्ट्रपति है जो सामान्य लोगों सी जिंदगी जी रहा है. एक देश का राष्ट्रपति जो कुंए से पानी भरता है, जो अपने कपड़े खुद धोता है, जो ट्रैक्टर चलाकर खुद खेती करता है. ये राष्ट्रपति दो कमरे के मकान में रहता है, इस राष्ट्रपति के लिए महज दो सुरक्षाकर्मी हैं. ये दुनिया का सबसे गरीब राष्ट्रपति है. ऐसा नहीं है कि यह किसी गरीब देश का राष्ट्रपति है. ये हैं उरुग्वे के राष्ट्रपति जहां प्रति व्यक्ति मासिक आय 50 हजार रुपया है.