scorecardresearch
 

फ्रांस में भी बर्ड फ्लू फैला, 6 लाख मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने का आदेश

फ्रांस के साउथवेस्ट इलाकों में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. यहां अबतक लाखों मुर्गियों को मारा गया है, जबकि कई अन्य लाखों को मारने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
X
फ्रांस में बर्ड फ्लू की दस्तक (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
फ्रांस में बर्ड फ्लू की दस्तक (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के बाद फ्रांस में भी फैला बर्ड फ्लू
  • अबतक सामने आए 60 से अधिक केस

भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण अलर्ट है और खतरा बढ़ता जा रहा है. कई जगह सैकड़ों की संख्या में कौवे मृत मिले हैं, जिनमें H5N8 यानी बर्ड फ्लू के लक्षण थे. ये खतरा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि यूरोपीय देश फ्रांस में भी फैल रहा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, फ्रांस के साउथवेस्ट इलाकों में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि करीब 6 लाख मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने का आदेश दिया जा रहा है.

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल भी यहां बर्ड फ्लू का खतरा अधिक था ऐसे में इस बार किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

देखें आजतक LIVE TV

अबतक यहां 2 लाख मुर्गियों को मारा जा चुका है, जबकि 4 लाख अन्य को मारने की तैयारी है. इनमें मुर्गियों के अलावा वो अन्य पक्षी भी हैं, जिनमें ये खतरा सबसे अधिक है. फ्रांस अपने यहां कई पक्षियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहा है, जबकि जहां खतरा अधिक है वहां मारने का तरीका अपना रहा है. 

एक जनवरी तक फ्रांस में करीब 61 बर्ड फ्लू के मामले आ गए हैं, इनमें से 48 तो लैंड्स इलाके से ही हैं. फ्रांस में मुर्गी पालन के लिए इस इलाके को हब माना जाता है.

गौरतलब है कि भारत में मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, राजस्थान समेत कुल दस राज्यों में बर्ड फ्लू के कारण दहशत का माहौल है. अबतक हजारों की संख्या में मृत कौवे मिले हैं, जिनमें बर्ड फ्लू का लक्षण है. ऐसे में ये इंसानों तक पहुंचे, इससे पहले ही सरकारों ने अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement