scorecardresearch
 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, गंभीर बीमारी हड्डियों तक फैली

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है, जो उनकी हड्डियों तक फैल गया है. यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी है. बाइडेन का परिवार अब उनके इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के एक गंभीर रूप से पीड़ित पाए गए हैं, जो अब हड्डियों तक फैल चुका है. रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. 82 वर्षीय बाइडेन को शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली, जब उन्होंने मूत्र संबंधी लक्षणों की शिकायत की थी. उनके परिवार और डॉक्टर इस समय संभावित इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

बाइडेन के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "हालांकि यह बीमारी का अधिक आक्रामक रूप है, लेकिन यह हार्मोन-संवेदनशील प्रतीत हो रहा है, जिससे इसका प्रभावी इलाज संभव है." विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में हार्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी और कुछ मामलों में हड्डी लक्षित उपचार प्रभावशाली साबित हो सकते हैं.

इसी हफ्ते हुई थी जांच
इस सप्ताह की शुरुआत में मूत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं के बाद जो बाइडेन ने डॉक्टर से परामर्श लिया था. नियमित चिकित्सकीय जांच के दौरान उनके प्रोस्टेट में एक छोटी सी गांठ पाई गई, जिसके बाद आगे की जांच की गई. शुक्रवार को डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर है, और कैंसर की कोशिकाएं अब उनकी हड्डियों तक फैल चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता है ऑटोपेन, जिसे लेकर अमेरिका में बवाल! क्या बाइडेन इससे करते थे साइन?

Advertisement

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "हालांकि यह बीमारी का एक अधिक आक्रामक रूप है, लेकिन कैंसर हार्मोन-संवेदनशील प्रतीत होती है, जिससे इसके प्रभावी नियंत्रण की संभावनाएं बनी हुई हैं. राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने चिकित्सकों के साथ मिलकर उपचार के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं."

ट्रंप का पोस्ट
बाइडेन की बीमारी को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. उन्होंने कहा, 'मेलानिया और मैं जो बाइडेन के हालिया मेडिकल कंडीशन के बारे में सुनकर दुखी हैं.  हम बाइडेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.'

जो बाइडेन ने 2021 से 2025 तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने पिछले वर्ष जुलाई में अचानक पुनः चुनाव लड़ने से अपना नाम वापस ले लिया था, जब एक रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस के दौरान उनका प्रदर्शन कमजोर रहा. इस घटना के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता की लहर दौड़ गई थी. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पार्टी का नया उम्मीदवार बनाया गया, लेकिन वे नवंबर 2024 में ट्रंप से चुनाव हार गईं.

यह भी पढ़ें: Trump on Zelensky: 'कैंडी की तरह बाइडेन से अरबों डॉलर ले लिए...', ट्रंप ने जेलेंस्की पर फिर साधा निशाना

बाइडेन के कैंसर की जानकारी ने अमेरिकी राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. कई विश्लेषकों का मानना है कि इस खबर से उनके सार्वजनिक जीवन में पूरी तरह से विराम लग सकता है. बयान में बताया गया है कि बाइडेन अब भी डॉक्टरों के संपर्क में हैं और जल्द ही इलाज की रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement