अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत खराब होने की वजह से सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. क्लिंटन के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ एंजेल यूरेना ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट 'x' के जरिए बताया कि क्लिंटन को बुखार आने के बाद जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं. 78 साल के बिल क्लिंटन अमेरिका के 1993 से 2001 तक दो बार राष्ट्रपति रह चुके हैं.
चुनाव में सक्रिय थे बिल क्लिंटन
अमेरिका में कुछ दिन पहले हुए राष्ट्रपति चुनाव में बिल क्लिंटन काफी सक्रिय नजर आ रहे थे. उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए प्रचार भी किया था. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान बिल क्लिंटन ने संबोधित भी किया था. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने अमेरिका चुनाव में राष्ट्रपति पद की कमला हैरिस की खूब तारीफ की थी.
पहले भी स्वास्थ्य की समस्या से जूझते रहे हैं बिल क्लिंटन
बिल क्लिंटन को पहले भी स्वास्थ्य की समस्या रही है और इलाज के लिए उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द और सांस फूलने की समस्या के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को 2004 में भी बाईपास सर्जरी करानी पड़ी थी. वहीं 2005 में उनके फेफड़े में दिक्कत आ गई थी, जिस वजह से उनकी सर्जरी हुई थी.
2010 में coronary artery में स्टेंट लगाई गई थी. इसके बाद साल 2021 में भी पूर्व राष्ट्रपति को एक संक्रमण के इलाज के लिए कैलिफोर्निया एक अस्पताल में 6 दिनों के लिए भर्ती कराया गया था. पूर्व राष्ट्रपति के एक सहयोगी ने तब कहा था कि क्लिंटन का संक्रमण उनके रक्त में फैल गया था.