scorecardresearch
 

पॉप सिंगर से धर्मवक्ता बने शख्स पर ईशनिंदा का मामला दर्ज

पॉप गायक से धर्मवक्ता बने एक शख्स पर पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
Pakistan Flag
Pakistan Flag

पॉप गायक से धर्मवक्ता बने एक शख्स पर पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कथित रूप से पैंगम्बर मोहम्मद की एक पत्नी का अनादर करने के लिए उस पर यह मामला दर्ज किया गया. जुनैद जमशेद ने एक वीडियो में कथित तौर पर ईशा-निंदा की है. यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर फैल गया है. इससे रूढ़िवादी मुसलमानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.

दक्षिणपंथी सुन्नी तहरीक के मोबिन कादरी ने जमशेद के खिलाफ कथित तौर पर ईशनिंदा करने की शिकायत कराची के रसाला पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

स्थानीय पुलिस अधिकारी मदद अली जरदारी ने बताया कि ईशनिंदा कानूनों के तहत पूर्व गायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार कर सकती है.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement