फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy) को भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया. पेरिस की एक अदालत ने सोमवार को सरकोजी को अपने कार्यालय में एक जज को गैरकानूनी रूप से प्रभावित करने के मामले में दोषी पाया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने तीन साल जेल की सजा सुनाई. सजा में दो साल का निलंबन शामिल है. जिसका मतलब है कि सरकोजी के जेल जाने की संभावना कम है. वह अभी ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं. उनके खिलाफ़ कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं किया गया. हालांकि, सरकोजी ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है.
गौरतलब है कि यह फ़ैसला 66 वर्षीय निकोलस सरकोजी के राजनीतिक करियर के लिए बड़ा झटका है. सरकोजी ने 2007 से 2012 तक फ्रांस पर शासन किया. सरकोजी 2012 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अवैध धन के इस्तेमाल के आरोप में एक और मुकदमे का सामना करेंगे. इस मामले में 13 अन्य लोग आरोपी हैं.
सरकोजी के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने दावा किया था कि उन्होंने जज को नौकरी की पेशकश की थी. इसके बदले में सरकोजी ने अवैध पैसे लेने के मामले के आरोप की जांच के बारे में जज से गुप्त जानकारी मांगी. पूर्व राष्ट्रपति पर 2007 में चुनावी कैंपेन के लिए अवैध पैसे लेने का आरोप था.
यही सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकीलों ने दावा किया था कि लीबिया के पूर्व तानाशाह गद्दाफी ने सरकोजी को नोटों से भरा बैग दिया. और यह बात तब सामने आई जब सरकोजी और उनके वकील थिएरी हरजॉग के बीच हुई बातचीत को टैप कर सुना गया.