अमेरिका के शिकागो में एक अमेरिकन एयरलाइन्स के विमान में आग लग गई. ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई इस घटना में चारों तरफ अफरातफरी फैल गई और गहरा काला धुआं फैल गया. कई लोग विमान की सीढ़ियों से नीचे गिरते देखे गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में चालक दल के 9 सदस्यों सहित 170 लोग सवार थे. हालांकि, किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन 20 लोगों को चोट लगने की वजह से हॉस्पिटल ले जाया गया.
एयरपोर्ट के फायर चीफ ने कहा- 'विमान के नंबर-2 इंजन में आग लगी थी. जिस वक्त विमान में आग लगी, उसमें 43 हजार पाउंड ईंधन था. अगर विमान में आग से विस्फोट हो जाता तो ये काफी भयावह होता'