बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरे का जश्न पूरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में रह रहे भारतीय समाज के लोग भी विजयदशमी का त्योहार मना रहे हैं. अक्सर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्विटर अकाउंट पर दशहरा की बधाई दी, लेकिन इधर से हिंदुस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
दरअसल, मंगलवार को फवाद चौधरी ने ट्विटर पर दशहरा की बधाई दी. फवाद ने लिखा कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान और अन्य हिस्सों में रह रहे सभी हिंदुओं को दशहरे की बधाई. फवाद चौधरी के इस ट्वीट पर हर तरह के रिएक्शन आए, कुछ लोगों ने उनके इस अंदाज को सराहा तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया.
Let's kill Masood Azhar and Hafeez Sayeed today on the occasion of Dussehra 🔥 #HappyDussehra2019
— 𝕯𝖎𝖕𝖆𝖓𝖘𝖍𝖚 𝕽𝖆𝖙𝖍𝖔𝖗𝖊 (@DipanshuR07) October 8, 2019
फवाद चौधरी को जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि ‘थैंक्स, इडियट!’, इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा कि अच्छा होता कि आज ही पाकिस्तान मसूद अजहर, हाफिज़ सईद को मार दिया जाता.
Akhand bharat zindabad
— S.H.I.E.L.D (@SHIELD51654400) October 8, 2019
इसी के आगे अगर कुछ और रिएक्शन देखें तो लोगों ने अखंड भारत जिंदाबाद, तो एक यूजर ने लिखा कि अच्छा होता कि आप अपने अंदर के रावण को खत्म करते.
Abbe!! Rulayega kya 😢😢
— sANDhya (@DhooDala) October 8, 2019
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से जो मंत्री लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी देते हैं, उनमें फवाद चौधरी सबसे आगे रहते हैं. फिर चाहे कश्मीर का मसला हो या फिर चंद्रयान को लेकर किए गए ट्वीट हो, लेकिन जब भी फवाद चौधरी ट्वीट करते हैं तो भारत की ओर से भी ट्विटर यूजर करारा जवाब देते हैं.
बता दें कि एक तरफ फवाद चौधरी हिंदुओं को बधाई का संदेश दे रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. फिर चाहे हिंदू लड़कियों को अगवा करने की बात हो या फिर लगातार हो रहे हमले की बात हो.