scorecardresearch
 

इमरान के मंत्री ने दी दशहरा की बधाई, लोगों ने याद दिलाया ‘अखंड भारत’

अक्सर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्विटर अकाउंट पर दशहरा की बधाई दी, लेकिन इधर से हिंदुस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

Advertisement
X
ट्वीट कर ट्रोल हुए पाकिस्तानी मंत्री
ट्वीट कर ट्रोल हुए पाकिस्तानी मंत्री

  • दशहरा पर फवाद चौधरी ने दी बधाई
  • भारतीय यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
  • PAK मंत्री को याद दिलाया अखंड भारत

बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार दशहरे का जश्न पूरे हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में रह रहे भारतीय समाज के लोग भी विजयदशमी का त्योहार मना रहे हैं. अक्सर भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर बयानबाजी करने वाले पाकिस्तानी सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने भी ट्विटर अकाउंट पर दशहरा की बधाई दी, लेकिन इधर से हिंदुस्तानी ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

दरअसल, मंगलवार को फवाद चौधरी ने ट्विटर पर दशहरा की बधाई दी. फवाद ने लिखा कि पाकिस्तान, हिंदुस्तान और अन्य हिस्सों में रह रहे सभी हिंदुओं को दशहरे की बधाई. फवाद चौधरी के इस ट्वीट पर हर तरह के रिएक्शन आए, कुछ लोगों ने उनके इस अंदाज को सराहा तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया.

Advertisement

फवाद चौधरी को जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि ‘थैंक्स, इडियट!’, इसके अलावा कुछ लोगों ने लिखा कि अच्छा होता कि आज ही पाकिस्तान मसूद अजहर, हाफिज़ सईद को मार दिया जाता.

इसी के आगे अगर कुछ और रिएक्शन देखें तो लोगों ने अखंड भारत जिंदाबाद, तो एक यूजर ने लिखा कि अच्छा होता कि आप अपने अंदर के रावण को खत्म करते.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से जो मंत्री लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी देते हैं, उनमें फवाद चौधरी सबसे आगे रहते हैं. फिर चाहे कश्मीर का मसला हो या फिर चंद्रयान को लेकर किए गए ट्वीट हो, लेकिन जब भी फवाद चौधरी ट्वीट करते हैं तो भारत की ओर से भी ट्विटर यूजर करारा जवाब देते हैं.

बता दें कि एक तरफ फवाद चौधरी हिंदुओं को बधाई का संदेश दे रहे हैं, तो वहीं पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. फिर चाहे हिंदू लड़कियों को अगवा करने की बात हो या फिर लगातार हो रहे हमले की बात हो.

Advertisement
Advertisement