Pakistan Peshawar news: एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) के सिर में एक फर्जी पीर ने ये कहकर कील ठोक दी कि गारंटी है कि जो बच्चा वह पैदा करेगी, वह लड़का ही होगा. ये मामला पाकिस्तान (Pakistan) का है. महिला के सिर में कील ठोकने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनके सिर में करीब दो इंच तक ये कील सनकी पीर ने ठोक दी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक- हालांकि, महिला ने पहले खुद से ही उस निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह खुद नहीं निकाल पाई तो वह दर्द में कराहते हुए अस्पताल पहुंची.
ये घटना पाकिस्तान के पेशावर शहर की है. जहां महिला लेडी रीडिंग हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंची थी. उसके सिर के अंदर तक दो इंच तक ये कील घुसी हुई थी. महिला ने शुरुआत में बताया कि उसने ये सब एक पीर के कहने पर किया, लेकिन बाद में वह बोली कि ऐसा पीर ने ही किया है .
महिला की हैं तीन बेटियां
दरअसल, ये महिला पहले से ही तीन बेटियों की मां है. जियो न्यूज के मुताबिक, इस फर्जी पीर ने कहा कि सिर में कील लगानी होगी, इससे बेटा ही होगा. इसके बाद महिला के सिर में कील ठोक दी गई थी. फिर उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया. जहां उसके सिर की सर्जरी की गई. न्यूरो सर्जन डॉ. हैदर ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट थी. उसके सिर में काफी खून बह रहा था. महिला ने बाद में पुष्टि की उनको बेटे की चाहत थी, ऐसे में पीर के कहने पर उन्होंने ऐसा कर दिया. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक महिला पढ़ी- लिखी हुई नहीं थी. वहीं पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है.
पति ने कहा, बेटी हुई तो दे देगा तलाक
महिला को डॉक्टरों ने बताया कि उसका पति चाहता था कि इस बार बेटा ही हो. अगर बेटा न हुआ तो वह तलाक देगा. ऐसे में महिला काफी परेशान थी. दरअसल, इस महिला का पति बेटी होने से ताने देता रहता था. जब महिला ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो उसमें भी बेटी ही थी. ऐसे में जब फर्जी पीर साहब के पास गई तो उसने कहा कि अगर सिर में कील ठुकवा लेती है तो उसके बेटा हो जाएगा. इसके बाद महिला ने झांसे में आकर अपने सिर में कील ठुकवा ली.