scorecardresearch
 

चीन: फैक्ट्री में लगी आग, 19 लोगों की मौत

चीन की एक फैक्ट्री में हादसा हो गया है. पूर्वी चीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

  • चीन की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा
  • आग लगने की वजह से 19 लोग मरे

चीन की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. पूर्वी चीन की एक फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों के मरने की खबर है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

भारत की तरह चीन में भी आग लगने की कई घटनाएं होती रहती हैं. फैक्ट्री में आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है. अभी इस बात की भी जानकारी नहीं है कि इस फैक्ट्री में किस चीज का निर्माण किया जाता है.

आग लगने की कई घटनाएं

पिछले साल अगस्त में चीन के एक होटल में आग लग जाने से 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. चीन के उत्तर-पूर्वी राज्य हेईलोंगजियांग की राजधानी हनबिन में एक होटल में आग लगी जिसमें 18 लोग जलने की वजह से मारे गए.

Advertisement

कब थमेगी ये घटनाएं?

इसी तरह 2018 में अप्रैल महीने में चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के किंग्युआन शहर में एक बार में आग लग जाने से 18 लोग मारे गए थे. इससे पहले दिसंबर 2017 में चीन की राजधानी बीजिंग में एक इमारत में लग गई जिसमें पांच लोगों ने जान गंवा दी थी.

फरवरी, 2017 में भी चीन के एक मसाज पार्लर में आग लगने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई. जून, 2016 में चीन में एक चलती सरकारी बस में आग लग गई जिस कारण बस में सवार 35 यात्रियों की मौत हो गई थी . कई लोग झुलसे भी हैं.

Advertisement
Advertisement